23 DECMONDAY2024 7:09:37 AM
Nari

Fashion Icon: शिम्मरी ड्रेस में फिर दिखा मलाइका का दिलकश अंदाज

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 10 Feb, 2020 05:15 PM
Fashion Icon: शिम्मरी ड्रेस में फिर दिखा मलाइका का दिलकश अंदाज

बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा जो सिर्फ अपनी फिट बॉडी ही नहीं बल्कि बोल्डनेस के लिए भी जानी जाती है। उनका फैशन सिर्फ स्टाइलिश ही नहीं बल्कि एक्सपेरिमेंटल भी होता है। तभी तो हर बार ट्रोल होने के बाद भी मलाइका दोबारा नए अंदाज में नजर आ ही जाती है। हाल ही में मलाइका का दिलकश अंदाज फिर से फैंस को देखने मिला है। आइए आपको भी उनके इस लुक की एक खास झलक दिखातें है।

PunjabKesari

मलाइका ने पर्पल शिम्मरी ओवरकोट के साथ सेम पैंट्स वियर किए है। अपने लुक को क्लासी और बॉसी रखने के लिए उन्होंने बहुत ही सिंपल मेकअप वियर किया है।

PunjabKesari

अगर ज्वेलरी की बात करें तो उन्होंने लॉन्ग डायमंड इयररिंग्स से अपना लुक पर्फेक्ट्ली क्लासी रखा है। मलाइका का लुक बोल्ड भी है और क्लासी भी जो वाकिए लोगों को उनका दीवाना बना रहा है।

Related News