15 JANWEDNESDAY2025 2:11:21 PM
Nari

महाकुंभ की 'परम सुंदरी' साध्वी ने दिया मनचाहा प्यार वश करने का मंत्र, खूब वायरल हो रहा ये वीडियो

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 15 Jan, 2025 10:12 AM
महाकुंभ की 'परम सुंदरी' साध्वी ने दिया मनचाहा प्यार वश करने का मंत्र, खूब वायरल हो रहा ये वीडियो

नारी डेस्क:  इस समय पूरे देश में प्रयागराज महाकुंभ के ही चर्चे चल रहे हैं। इस दौरान साधु- संतों के अलग- अलग अवतार देखने को मिल रहे हैं।  इसी बीच सबसे ज्यादा खबरों में बनी हुई है परम सुंदरी साध्वी, जिनकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी। अभी तक तो उनकी खूबसूरती की ही बातें हो रही थी पर अब उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुन आपको बेहद हैरानी होगी। 


मॉडलिंग और एक्टिंग छोड़कर तकरीबन दो साल पहले निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि से इच्छा लेने वाली इस साध्वी का नाम हर्षा रिछारिया है। वैसे तो उन्होंने मॉडलिंग और एंकरिंग की दुनिया में खूब नाम कमाया है, अब वह महाकुंभ में खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्होंने निरंजनी अखाड़े के संतों के साथ शाही रथ पर बैठकर त्रिवेणी की धारा में आस्था की डुबकी भी लगाई।

PunjabKesari
अब हर्षा रिछारिया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने मनचाहे प्यार को वश में करने का मंत्र बता रही हैं।  एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में हर्षा ने कहा कि उन्हें 'दुनिया की सबसे खूबसूरत युवती' कहे जाने पर खुशी हुई, लेकिन साध्वी का टैग उन्हें ठीक नहीं लगता। उनका कहना है कि वह साध्वी नहीं हैं, अभी तो सनातन को जान रही  हैं।  लोगों ने उनकी वेशभूषा देखकर उन्हें साध्वी का नाम दे दिया है। 

PunjabKesari
वह आगे कहती हैं कि- काफी लोग मुझे मैसेज कर रहे हैं कि दीदी हमें हमारा मनचाहा प्यार वश में करना है ताकि वो हमसे शादी कर ले और कभी दूर न जाए, तो आज मैं आपको ऐसा एक मंत्र बताने वाली हूं जिसे आप अपने जीवन में अपना मनचाहा प्यार, गर्लफ्रेंड, ब्वॉयफ्रेंड को अपने वश में कर सकते हैं। वो आप को कभी छोड़कर नहीं जाएगा, आपकी हर बात मानेगा। उन्होंने कहा- 'और वो मंत्र है- ऊं गिली गिली छू... ऊं फट् स्वाहा. इस मंत्र का आपको डेली 1008 बार जाप करना है. और अगले 11 दिन तक करना है।  अगर बारहवें दिन तक आपको कोई रिजल्ट नहीं मिलता तो वापस से कमेंट करना, नया मंत्र बताऊंगी. मैं खुद ढूंढ रही हूं.'। बता दें कि ये  एक फनी रील है और ऐसा कोई मंत्र नहीं है। इस पुरानी वीडियो के अब एक बार फिर से चर्चे होने लगे हैं।

Related News