फैशन ट्रैंड टाइम-टू-टाइम बदलता रहता है। जहां पहले वेडिंग फंक्शन में हैवी ज्वैलरी पहनने का क्रेज दिखाई देता था वहीं आजकल दुल्हन व ब्राइडमैड्स लाइटवेट ज्वैलरी पसंद कर रही हैं। लाइटवेज ज्वैलरी ना सिर्फ दिखने में स्टाइलिश होती है बल्कि यह कम्फर्टेबल भी फील करवाती हैं।
बात अगर गोट्टा पट्टी ज्वैलरी की करें तो इसे बनाने के लिए अलग-अलग रंगों व डिजाइन वाला गोट्टा पट्टी इस्तेमाल किया जाता हैं।
लहंगा हो या साड़ी, आप ट्रैडीशनल ड्रैसेज में फुल ग्रेस पाने के लिए मैचिंग गोट्टा ज्वैलरी सेट कैरी कर सकती हैं। आपको मार्कीट में गोट्टा पट्टी के कई हैवी से लेकर सिंपल ज्वैलरी सेट मिल जाएंगे जिनका न सिर्फ कलर व डिजाइन भी डिफरैंट होगा।
इसके अलावा आप गोट्टा पट्टी के सिर्फ ईयररिंग्स ही नहीं बल्कि अन्य ज्वैलरी भी ट्राई कर सकती हैं।
चलिए आज हम आपको गोट्टा पट्टी के कुछ स्टाइलिश ईयररिंग्स दिखाते, जिनसे आप भी इस वेडिंग सीजन में ट्राई कर सकती हैं।
लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP