12 NOVTUESDAY2024 6:09:29 PM
Nari

पिछले 24 घंटे में कोरोना का नया रिकॉर्ड,  पहली बार एक दिन में आए चार लाख से अधिक मामले

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 01 May, 2021 10:04 AM
पिछले 24 घंटे में कोरोना का नया रिकॉर्ड,  पहली बार एक दिन में आए चार लाख से अधिक मामले

देश में आई कोरोना की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही। कल फिर से पूरे देश में कोरोना का नया रिकॉर्ड दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 4,01,993 नए मामले सामने आए हैं जबकि, 3523 लोगों की इस संक्रमण की वजह से मौत हुई है। 
 

वहीं, 24 घंटे में उपचार के दौरान 2,99,988 लोग ठीक भी हुए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 1,91,64,969 हो गई है। अब तक इस महामारी से 1,56,84,406 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि देश भर में कोरोना से 2,11,853 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में एक्टिव केस की संख्या 32,68,710 है। अब तक 15,49,89,635 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। 


PunjabKesari

 

देश में महाराष्ट्र सबसे प्रभावित  राज्य-
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक,  पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में कोविड-19 के 62,919 मामले सामने आए और 828 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। 
 

छत्तीसगढ़ में भी कोरोना का बूरा हाल-
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 14,994 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 7,28,700 हो गई है। राज्य में शुक्रवार को 323 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई।
 

Related News