23 DECMONDAY2024 2:47:58 AM
Nari

छोटी सी अनदेखी महिला पर पड़ी भारी, वैक्सीन लेने के बाद भी हो गई संक्रमित

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 14 Mar, 2021 05:02 PM
छोटी सी अनदेखी महिला पर पड़ी भारी, वैक्सीन लेने के बाद भी हो गई संक्रमित

भारत में कोरोना की रोकथाम के लिए लगातार वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। देश में 16 जनवरी को वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत की गई थी। जिसके बाद हाल ही में 1 मार्च को कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण भी शुरू हो गया है। डॉक्टरों की मानें तो कोरोना वैक्सीन लोगों को वायरस से बचाने के लिए बनाई गई है। फिलहाल अभी तक तो इसके साइड इफैक्ट सामने आ रहे हैं लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी की चिंता बढ़ा दी है। 

वैक्सीन लेने के बाद कोरोना संक्रमित हुई महिला 

PunjabKesari

वैक्सीन की दूसर डोज लेने के बाद कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। दरअसल यह मामला भोपाल से है जहां एक वरिष्ठ महिला डॉक्टर ने कोरोना की दूसरी डोज लेने के बावजूद भी वह कोरोना संक्रमित हो गई। इसके बाद न सिर्फ लोगों के मन में एक डर का माहौल है बल्कि इसके साथ ही डॉक्टर्स भी हैरान हैं। 

क्या है वैक्सीन लेने के बाद भी संक्रमित होने का कारण?

इस पर महिला डॉक्टर के घरवालों की मानें तो डॉक्टर का ऐसा मानना था कि दूसरी बार कोवैक्सीन लेने के बाद उन्हें मास्क पहनने की जरूरत नहीं है और यही लापरवाही उन पर भारी पड़ी और वह कोरोना का शिकार हो गईं। खबरों की मानें तो महिला डॉक्टर ने 16 जनवरी को पहली खुराक ली थी जिसके बाद उन्हें दूसरी खुराक दी गई लेकिन जब महिला ने कोरोना टेस्ट करवाया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई जिसके बाद  उन्हें आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। 

न करें यह छोटी छोटी गलतियां

PunjabKesari

जबसे देश में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा गया है तब से ही लोगों को यह सलाह दी जा रही है कि वह वैक्सीन लेने के बाद भी कोरोना के नियमों का पूरा पालन करें। मास्क पहनें, भीड़ भाड़ वाले इलाके में न जाएं, समय-समय पर हाथ भी जरूर धोएं। देखा जाए तो आज हर कोई इस वायरस को लेकर अनदेखी दिखा रहा है कोई भी अब इस वायरस को गंभीरता से नहीं ले रहा है लेकिन आपकी यही अनदेखी भारी पड़ सकती है इसलिए जरूरी है कि आप वैक्सीन लेने के बाद भी कोरोना के नियमों को फॉलो करें। सिर्फ तभी आप इस वायरस से खुद का बचाव कर सकते हैं।

Related News