26 APRFRIDAY2024 5:45:09 AM
Nari

Decor Ideas: नए लेटेस्ट वॉलपेपर से किचन को दें मॉडर्न लुक

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 03 Jun, 2019 04:06 PM
Decor Ideas: नए लेटेस्ट वॉलपेपर से किचन को दें मॉडर्न लुक

किचन को यूनिक और मॉर्डन लुक देने के लिए महिलाएं डैकोरेटिव आइटम्स, आकर्षक जार, क्यूब कोस्टर्स, टूथ पिक्स होल्डर या आर्टिफिशियल फ्रूट्स का इस्तेमाल करती हैं। मगर आप लेटेस्ट वॉलपेपर डिजाइन्स से भी किचन की सजावट कर सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे यूनिक डिजाइन्स के वॉलपेपर्स दिखाएंगे, जो ना सिर्फ किचन को न्यू लुक देंगे बल्कि इससे गर्मियों में ठंडक भी मिलेगी। तो चलिए आपको दिखाते हैं गर्मियों में किचन को कूल रखने और मॉर्डल लुक के लिए कुछ डिफरेंट वॉलपेपर्स डिजाइन्स।

 

मौसम के हिसाब से वॉलपेपर का सही कलर और पैटर्न चूज करें। जैसे कि गर्मियों में किचन की दीवारों पर लाइट कलर ही अच्छा लगता है, जो ठंडक के साथ किचन को खूबसूरती भी दिखाता है।

PunjabKesari

नीला रंग घर को खूबसूरत दिखाने के साथ आंखों को ठंडक भी देता है। इससे गर्मियों में भी किचन कूल रहती है।

PunjabKesari

गर्मियों में किचन को कूल रखने के लिए आप आर्टिफिशियल ग्रास का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। साथ ही यह देखने में काफी सुदंर लगते हैं। आप चाहे तो इसे दीवारों और फर्श दोनों जगह लगवा सकते हैं।

PunjabKesari

आप फ्लोरल प्रिंट पैटर्न वाले वॉलपेपर से भी किचन का मेकओवर कर सकते हैं। इस तरह के वॉलपेपर आंखों को ठंडक देते हैं, जिससे गर्मी का अहसास नहीं होता।

PunjabKesari

PunjabKesari

3D फ्रूट्स वॉलपेपर्स भी समर किचन के लिए परफेक्ट हैं।

PunjabKesari

अगर आप कुछ डिफरेंट करना चाहती हैं तो ब्रिक वॉलपेपर भी चूज कर सकती हैं। यह भी किचन को कूल लुक देते हैं।

PunjabKesari

गर्मियों में हल्के रंग का पेंट करवाना सही रहता है। ऐसे में आप किचन के लिए ग्रे कलर वॉलपेपर चुन सकती हैं।

PunjabKesari

आप चाहें तो गर्मियों में किचन के लिए ग्रीन कलर के वॉलपेपर भी चुन सकते हैं। इससे किचन खिली-खिली रहती है।

PunjabKesari

गर्मियों के लिए परफेक्ट हैं ये वॉलपेपर डिजाइन

PunjabKesari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News