30 APRTUESDAY2024 7:21:56 PM
Nari

बिकनी वैक्स करवाते समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगा दर्द

  • Updated: 11 Jun, 2017 11:59 AM
बिकनी वैक्स करवाते समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगा दर्द

वैक्सिंग करने का तरीका : लड़कियां अपनी स्किन का खास ख्याल रखती हैं। अपनी स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए वे वैक्सिंग का सहारा लेती हैं। आजकल अधिकतर लड़कियां बिकनी वैक्स करवाती हैं लेकिन यह काफी दर्द भरा होता है। इसे करवाने से पहले हर लड़की कई बार सोचती हैं। अगर आप भी बिकनी वैक्स करवाने से डरती हैं तो घबराए नहीं आप कुछ टिप्स को अपनाकर इस दर्द से आसानी से छुटकारा पा सकती है। 

1. योग
वैक्सिंग करवाने से पहले योग करें। इससे बॉडी स्ट्रेच होगी और वैक्सिंग के दौरान दर्द कम होगा। वहीं, वैक्सिंग करवाने के एक-दो दिन बाद तक योग न करें।

2. छोटे सेक्शन से करें शुरू
हमेशा छोटे-छोटे सेक्शन से बिकनी वैक्स की शुरूआत करें। एेसा करने से दर्द कम होगा। 

3. कॉफी पीने से करें परहेज
PunjabKesari
जिस दिन आपने वैक्स करवानी हो उस दिन कॉफी न पीएं। दरअसल, इसमें मौजूद तत्व त्वचा को सेंसटिव बनाते हैं जिससे वैक्सिंगके दौरान अधिक दर्द झेलना पड़ता है। 

4. पीरियड्स
PunjabKesari
पीरियड्स के दिनों में त्वचा काफी सेंसटिव होती है। एेसे में इन दिनों में वैक्सिंग करवाने से बचें। इसके आने के 4-5 दिन पहले और खत्म होने के दो-तीन दिन बाद तक वैक्स न करवाएं। 

5. स्किन का ख्याल
वैक्सिंग के बाद टाइट कपड़े न पहनें। स्किन पर बर्फ रगड़ें। ध्यान रखें कि इसे सीधा स्किन पर न लगाएं बल्कि किसी कपड़े में लपेट कर लगाएं। आप चाहें तो एलोवेरा जैल का इस्तेमाल भी कर सकती है।


 

Related News