22 DECSUNDAY2024 11:43:19 AM
Nari

विक्की कौशल संग कटरीना कैफ की हुई रोका सेरेमनी!

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 20 Aug, 2021 02:17 PM
विक्की कौशल संग कटरीना कैफ की हुई रोका सेरेमनी!

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विक्की कौशल अपने रिलेशनशिप को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में है। वहीं अब दोनों को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई हैं। दरअसल, कटरीना कैफ और विक्की कौशल के सगाई करने की खबरें हैं, हालांकि, उनकी सगाई को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

PunjabKesari

 कटरीना और विक्की की हुई रोका सेरेमनी
मुंबई के पैपराजी ने कटरीना और विक्की की सगाई की खबर के बारे में पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- विक्की और कटरीना ने रोका कर लिया है, इसे लेकर अफवाहें हैं।

 PunjabKesari

कटरीना और विक्की लंबे समय से कर रहे हैं एक दूसरे को डेट
बता दें कि पिछले काफी समय से ऐसी खबरे सामने आई थी कि कटरीना और विक्की एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अकसर दोनों को एक साथ में भी देखा जाता है। हालांकि, उन्होंने अपने रिलेशन को अभी तक कंफर्म नहीं किया है। हाल ही में दोनों को फिल्म शेरशाह की स्क्रीनिंग पर भी देखा गया। शेरशाह की स्क्रीनिंग के बाद विक्की कौशल पहले थियेटर से बाहर आए फिर कटरीना अपनी बहन इसाबेल का इंतजार करने के बाद वहां से बाहर आई ।

PunjabKesari

सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन ने किया था विक्की और कटरीना की डेटिंग का खुलासा
वहीं इससे पहले सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन ने भी कैंडिड इंटरव्यू के दौरान विक्की कौशल और कटरीना का नाम लेते हुए कहा था कि ये आपस में डेट कर रहे हैं। जिसके बाद से उनके रिलेशन की खबरें सामने आई। कटरीना और विक्की की पास्ट लाइफ की बात की जाए तो, विक्की पहले एक्ट्रेस हरलीन सेठी को डेट कर रहे थे तो वहीं कटरीना रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में थी लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया।  

वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की द इम्मॉर्टल अश्वथामा, सरदार उधम सिंह में नजर आने वाले हैं। वहीं कटरीना फोन बूथ और सूर्यवंशी में नजर आने वाली हैं।

Related News