23 DECMONDAY2024 2:47:58 AM
Nari

Sara को छोड़ इस हसीना के प्यार में पड़े कार्तिक आर्यन! कैमरे के सामने किया जोर से हग

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 22 Oct, 2023 06:16 PM
Sara को छोड़ इस हसीना के प्यार में पड़े कार्तिक आर्यन! कैमरे के सामने किया जोर से हग

बॉलीवुड हंक कार्तिक आर्यन की वैसे तो लाखों लड़कियां दीवानी हैं, पर वो अपनी लव- लाइफ को काफी प्राइवेट रखते हैं। कई दिनों से उनका नाम सैफ अली खान की लाडली सारा अली खान के साथ जुड़ रहा था, लेकिन हाल ही में वो एक दूसरी बॉलीवुड हसीना के साथ डेट पर नजर आए।

PunjabKesari

इस दौरान दोनों ने मीडिया के कैमरे के सामने ही एक- दूसरे को गले से लगाया। उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 

PunjabKesari

इस एक्ट्रेस के साथ स्पॉट हुए कार्तिक

हम जिस हसीना की बात करें रहे हैं वो कई और नहीं तारा सुतारिया है। बीती रात उन्हें एक्टर के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट में देखा गया। कहा जा रहा है कि ये इनकी डिनर डेट थी। एक्टर जहां यहां व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आए, वहीं तारा ब्लैक टॉप और लेपर्ड प्रिंट स्कर्ट में काफी हॉट लगीं।

PunjabKesari

डेट के बाद दोनों ने एक- दूसरे को गले से लगाया और मीडिया ने इस रोमांटिक मोमेंट को कैमरे में कैद कर लिया। वहीं इन तस्वीरों के सामने आते ही दिनों की डेटिंग की खबरें तेज हो गई हैं। अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि ये कोई प्रोजेक्ट की तैयार में मिले हैं या फिर इनका इश्क परवान चढ़ रहा है। 

Related News