23 DECMONDAY2024 1:52:12 AM
Nari

मैं बहुत नर्वस हो जाती हूं जब लोग मुझसे मेरी सास के बारे में पूछते हैं, करीना ने सास शर्मिला को लेकर खुलासे

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 22 Apr, 2021 05:17 PM
मैं बहुत नर्वस हो जाती हूं जब लोग मुझसे मेरी सास के बारे में पूछते हैं, करीना ने सास शर्मिला को लेकर खुलासे

वक्त के साथ सास-बहू का रिश्ता भी अब बदल चुका है। अब सास-बहू एक-दूसरे के साथ मजबूत बंधन शेयर करती है और इसका उदाहरण है करीना कपूर और उनकी सास शर्मिला टैगोर।

 

करीना कपूर उनकी सास शर्मिला में अच्छी बॉडिंग हैं। हाल में ही दिए एक इंटरव्यू में करीना ने सास शर्मिला के बारे में बात करते हुए कहा था, 'मैं बहुत नर्वस हो जाती हूं जब लोग मुझसे मेरी सास यानी शर्मिला टैगोर के बारे में पूछते हैं। पूरी दुनिया मेरी सास के बारे में जानती है। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनके जैसी सास मिली। अगर सच कहूं तो वह सबसे सुंदर और ग्रेसफुल महिलाओं में से हैं।'

PunjabKesari

आगे करीना ने कहा था, 'वह गर्मजोशी से भरी, प्यार और देखभाल करने वाली हैं। वह सिर्फ अपने बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि अपने पोते-पोतियों और बहू के लिए के लिए भी है। वह उन लोगों में से हैं, जो हमेशा मेरे साथ खड़ी रही हैं। उन्होंने मुझे इस परिवार का हिस्सा बनाया। मैं उनका बहुत ज्यादा सम्मान करती हूं। मुझे लगता है कि यह पूरा साल ऐसे ही बीत गया जब हम एक दूसरे के साथ बिल्कुल भी वक्त नहीं बिता पाए हैं, जितना की इस माहमारी के पहले बिताते थे।'

 

बेबो की इन बातों से पता चलता है कि अगर सास के साथ रिश्ते अच्छे हो तो बहू को किसी भी बात की चिंता नहीं रहती लेकिन इसके लिए जरूरी है कि दोगले व्यवहार से बचें। सास-बहू सामने ही नहीं बल्कि एक-दूसरे के पीछे भी तारीफ करने से न कतराते।

PunjabKesari

करीना और उनकी सास के रिश्ते की सबसे खास बात यह है कि ये दोनों एक-दूसरे को एनकरेज करने का मौका नहीं छोड़ती। फिर चाहे वो बात पर्सनल लाइफ से जुड़ी हो या फिर प्रोफेशनल...

 

एक इंटरव्यू में शर्मिला ने कहा भी थी कि उन्हें बेबो का फैशन स्टाइल काफी पसंद है।  जब शर्मिला उनके घर पर आती है तो करीना उनकी पसंद का ही खाना   बनाती है। आप भी अपनी सास के साथ रिश्ता बेहतर बनाए रखने के लिए उनकी पसंद व नापसंद का ख्याल रखें।
 

Related News