25 DECWEDNESDAY2024 9:49:45 AM
Nari

ट्रेडीशनल से लेकर वेस्टर्न ड्रेसेज तक की शौकीन है करीना(See Pics)

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 22 Apr, 2020 12:24 PM
ट्रेडीशनल से लेकर वेस्टर्न ड्रेसेज तक की शौकीन है करीना(See Pics)

करीना कपूर यानी कि हमारी प्यारी बेबो हमेशा का आज जन्मदिन है।बात शादी से पहले ही को या फिर डिलीवरी के बाद की, करीना का स्टाइल हमेशा से लड़कियों को इंस्पायर करता आया है। वैसे तो करीना के वॉर्डरोब में सभी तरह की ड्रेसेज जैसे, वेस्टर्न, फ्यूजन व ट्रेडीशनल की ढेरों कलेक्शन हैं। करीना उन महिलाओं के लिए प्रेरणा है जो मां बनने के बाद फैशन से अपना नाता तक तोड़ लेती हैं। ऐसी महिलाएं करीना के इंस्पायर्ड हो सकती हैं और साबित कर सकती हैं कि स्टाइल की कोई उम्र व समय नहीं होता।अगर आप भी करीना जैसी सोच रखती हैं और उनकी तरह मां बनने के बाद भी खुद का स्टाइल स्टेटमेंट बनाए रखना चाहती हैं तो चलिए आज हम आपको करीना की कुछ बेस्ट ड्रेसेज दिखाते हैं जोकि गर्लिश लुक के साथ-साथ आपको ट्रेडीशनल टच भी देगी। 

PunjabKesari

करीना का यह व्हाइट ड्रेस लुक बहुत ही खूबसूरत है। 

PunjabKesari

करीना का यह ग्रीन शिमरी गाउन आप भी किसी पार्टी में जरूर पहन कर जाए। सारी नजरे सिर्फ आपको ही निहारेंगी। 

PunjabKesari

इस शिमरी ड्रेस का नेकलाइन मेन अट्रैक्शन है। जिसे करीना ने बखूबी फ्लॉन्ट किया है। 

PunjabKesari

शिमरी साड़ी के साथ सिल्क फैब्रिक ब्रा स्टाइल ब्लाउज। 

PunjabKesari

बेबो इस रॉयल ब्लू शिमरी गाउन में रॉयल अंदाज में लोगों का दिल जीत रहीं है। 

PunjabKesari

वन स्लीव्स ब्लेजर विद फ्लेयर्ड पैंट में करीना। 

PunjabKesari

वन शोल्डर रैड कलर के गाउन में करीना का गॉर्जियस अंदाज। 

PunjabKesari

थाई हाई स्लिट ड्रेस में करीना का स्टनिंग लुक। 

PunjabKesari

नी स्लिट ड्रेस में करीना का बोल्ड अंदाज। 

PunjabKesari

थाई हाई स्लिट ब्लैक शियर ड्रेस में गॉर्जियस एक्ट्रेस। 

PunjabKesari

स्काई ब्लू शॉर्ट ड्रेस में करीना का गर्लिश लुक। 

PunjabKesari

फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में खूबसूरत एक्ट्रेस करीना। 

PunjabKesari

रैड रफ्फल ड्रेस में करीना का बोल्ड लुक। 

PunjabKesari

करीना ट्रेडिशनल में बेगम लगती है। हमेशा से उनका अंदाज ऐसा ही रहा है। 

Related News