
नारी डेस्क: नवरात्रि के पावन अवसर पर छोटे बच्चों के लिए भी पारंपरिक पहनावे का खास महत्व होता है, खासकर कंजक पूजन के दौरान। अगर आप अपनी बेटी या किसी प्यारी सी नन्ही देवी के लिए एथनिक ड्रेस की तलाश में हैं, तो ये खास फैशन आइडियाज जरूर देखें। यकीन मानिए इस आउटफिट को पहनकर नन्ही कंजक एकदम प्यारी और अलग लगेगी।

लहंगा-चोली
यह सबसे पॉपुलर ट्रेडिशनल आउटफिट है। इसमें घाघरा, चोली और दुपट्टा शामिल होता है। बच्चों के लिए मिरर वर्क, गोटा-पट्टी या बनारसी फैब्रिक में बहुत अच्छा लगता है।पीला, लाल, ऑरेंज, फुशिया पिंक आदि नवरात्रि के लिए शुभ माने जाते हैं।

अनारकली सूट
फ्लेयर्ड कुर्ती और चूड़ीदार के साथ एक छोटा दुपट्टा पहनकर आपकी बेटी बेहद प्यारी दिखाई देगी। यह पहनावा एकदम आरामदायक होता है और यह आसानी से मार्कीट में मिल भी जाता है।

. धोती-कुर्ती सेट
यह थोड़ा फ्यूज़न लुक होता है जिसमें एक स्टाइलिश कुर्ती के साथ छोटी धोती पैंट होती है। इसमें पेस्टल से लेकर ब्राइट शेड्स तक बहुत सुंदर लगते हैं।

साड़ी लुक (किड्स साड़ी स्टाइल)
छोटी बच्चियों के लिए तैयार की गई प्री-ड्रेप्ड साड़ियां अब बाजार में आसानी से मिलती हैं। ये पारंपरिक भी लगती हैं और पहनने में आसान भी होती हैं। एक चीज का ध्यान रखें कि आपकी बेटी को यह पहनकर चलने में दिक्कत तो नहीं हो रही।
एसेसरी टिप्स
- छोटी बिंदी, झुमके, चूड़ियां और रंग-बिरंगे हेयरबैंड या गजरे से लुक को पूरा करें।
- बालों में छोटी-सी चोटी या जुड़ा बना सकते हैं।
- ड्रेस के साथ एक छोटा सा हैंडबैग भी ऐड कर सकते हैं, ताकि इसमें वह कंजक में मिले पैसे डाल सके।
- माता रानी के रंगों को ध्यान में रखते हुए ड्रेस का चुनाव करें (जैसे कि हर दिन का रंग नवरात्रि के अनुसार चुना जा सकता है)।