23 DECMONDAY2024 12:32:45 PM
Nari

Jiya Shankar की उम्र जानकर लगा जद हदीद को जोर का झटका, बोले- 'मैं बेवकूफ हूं!'

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 15 Jul, 2023 04:13 PM
Jiya Shankar की उम्र जानकर लगा जद हदीद को जोर का झटका, बोले- 'मैं बेवकूफ हूं!'

बिग-बॉस का शो दिन-व-दिन कॉन्ट्रोवर्शियल होता रहा है। इस शो में प्यार, दुश्मनी, लड़ाई, झगड़ा सबकुछ का मसालेदार twist देखने को मिल रहा है। शो देखने वालों को पता ही होगा की जद जिया को अपनी बेटी की तरह treat कर रहे हैं, लेकिन हाल ही के एपिसोड में कुछ ऐसा देखने को मिला जो जानकर आप को भी शॉक लगेगा...

जिया शंकर की उम्र पर चली बात

शुक्रवार के एपिसोड में पूजा और जिया के बीच जमकर घामसना हुआ और बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि पूजा ने जिया को अपशब्द कह दिए। इस बहस के बाद पूजा, फलक, अविनाश और जद एक साथ बातचीत करते नजर आए, जिसमें जिया की उम्र का जिक्र छिड़ता है और जद काफी शॉक हो जाते हैं जब अविनाश और फलक उनको बताते हैं कि जिया 29 से 30 साल की है।

PunjabKesari

जिया शंकर की उम्र जानकर लगा जद को झटक

जद ये बात सुनकर कहते हैं कि वो आज तक जिया को 21-22 साल का समझ रहे थे। वो खुद 38 साल के हैं, इसलिए वो जिया के बेटी की तरह ट्रीट कर रहे थे। ये बात सुनकर पूजा कहती है कि जिया ने ये प्लान बनाया हुआ है। वो सब के सामने बच्चों सा व्यवहार करती है। ये उसके गेम का हिस्सा है। वहीं जद कहते हैं , 'मैं बेवकूफ की तरह महसूस कर रहा हूं।'

PunjabKesari

मनीषा रानी हुईं इमोशनल
वहीं इन दिनों बिहार की मनीषा रानी ने बिग बॉस हाउस में कैप्टेंसी की बागडोर संभाली है। वो अपनी जिम्मेदारी को निभाने की कोशिश कर रही हैं। वहीं शुक्रवर के एपिसोड में ये भी दिखाया गया कि अविनाश अपना बिस्तर नहीं बनाते हैं और मनीषा को भी उनका बेड छूने से मना करते हैं, जिससे मनीषा भड़क जाती हैं। दोनों के बीच काफी बहस होती है।

PunjabKesari

पहले अभिषेक मल्हान अपनी दोस्त मनीषा की साइड लेकर अविनाश से भिड़ जाते हैं, लेकिन जब वह बाद में मनीषा को समझाते हैं तो वह खुद को सही ठहराते हुए यूट्यूबर पर आगबबूला हो जाती हैं। बाद में मनीषा, अभिषेक के सामने इमोशनल हो जाती हैं और वह उन्हें चुप कराते हैं।
 

Related News