20 DECSATURDAY2025 12:06:23 AM
Nari

ट्विटर के बाद इंस्टाग्राम ने डिलिट किया कंगना का पोस्ट, गुस्से से लाल हुए एक्ट्रेस ने कही ये बात

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 09 May, 2021 06:52 PM
ट्विटर के बाद इंस्टाग्राम ने डिलिट किया कंगना का पोस्ट, गुस्से से लाल हुए एक्ट्रेस ने कही ये बात

बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन विवादों से घिरी रहती है। इन दिनों वह पश्चिम बंगान के चुनावों को लेकर की गई बयानबाजी के चलते सुर्खियों में बनी हुई है। एक्ट्रेस की इसी बयानबाजी के कारण उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था। जिसके बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी बात लोगों तक पहुंचानी शुरू की। वहीं अब इंस्टाग्राम ने भी कड़ा कदम उठाते हुए कंगना के विवादित पोस्ट डिलिट कर दिए हैं। 

PunjabKesari

इस बात की जानकारी खुद कंगना रनौत ने दी है। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी भड़ास निकाली है। कंगना ने लिखा, 'इंस्टाग्राम ने मेरी पोस्ट को डिलीट कर दिया है जिसमें मैंने कोविड को ध्वस्त करने की धमकी दी थी क्योंकि कुछ लोगों की भावनाएं आहत हो गई थी। मतलब आतंकवादियों और कम्युनिस्टों से सहानुभूति रखने वाला तो सुना था ट्विटर पर लेकिन कोविड फैन क्लब, कमाल है। इंस्टाग्राम पर अभी दो दिन हुए हैं लेकिन लगता नहीं कि एक हफ्ते से ज्यादा टिक पाऊंगी।' 

PunjabKesari

कंगना रनौत की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वहीं लोग कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि बीते दिनों कंगना रनौत कोरोना संक्रमित पाई गई थी। जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर दी थी। कंगना ने लिखा था, 'मैं पिछले कुछ दिनों से अपनी आंखों में हल्की जलन, थका हुआ और कमजोर महसूस कर रही थी। हिमाचल जाने की इच्छा थी इसलिए कल मेरा कोविड-19 टेस्ट हुआ जिसका आज नतीजा पाॅजिटिव आया। मैंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। अगर आप इस वायरस से डरेंगे तो यह आपको और अधिक डराएगा, आइए इस कोविड -19 को नष्ट करते हैं। यह एक छोटे समय के फ्लू के अलावा और कुछ नहीं है।'

Related News