03 DECTUESDAY2024 1:13:22 PM
Nari

Indoor Garden: ठंडक व ताजगी के साथ Kitchen को मिलेगा यूनिक लुक

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 03 Apr, 2021 12:21 PM
Indoor Garden: ठंडक व ताजगी के साथ Kitchen को मिलेगा यूनिक लुक

हाउसवाइफ यानि घरेलू महिलाएं दिन में तीन टाइम किचन में रहती हैं। मगर, गर्मी के मौसम में किचन में जाना किसी आफत से कम नहीं लगता क्योंकि गैस के कारण वैसे भी किचन गर्म हो जाती है और ऊपर से उसम का मौसम। ऐसे में किचन को कूल-कूल बनाने के लिए आप इंडोर प्लांट्स लगा सकते हैं। पौधे सिर्फ वातावरण ही शुद्ध नहीं करते बल्कि घर व किचन को ठंडा रखने में भी मदद करते हैं। ऐसे में गर्मियों के लिए यह ऑप्शन हो सकते हैं।

PunjabKesari

आज हम आपको इंडोर प्लांट लगाने के कुछ ऐसे आइडियाज देंगे, जिससे आप अपनी किचन का स्मार्ट मेकओवर कर सकते हैं। चलिए आपको दिखाते हैं किचन में मिनी गार्डन कैसे बनाएं...

PunjabKesari

आप स्टैंड में गमले लगाकर किचन में रख सकते हैं। इससे किचन फ्रैश भी रहेगी और सुदंर भी दिखेगी।

PunjabKesari

PunjabKesari

अगर किचन में जगह कम है तो आप बॉक्स में प्लांट्स लगाकर उन्हें किचन में रख सकते हैं।

PunjabKesari

छोटी किचन के लिए आप वॉल हैंगिग प्लांट्स लगा सकते हैं।

PunjabKesari

घर में कोई कैन खाली पड़े हैं तो उनमें प्लांट्स लगाकर आप डाइनिंग टेबल की डैकोरेशन कर सकते हैं।

PunjabKesari

किचन में प्लांट्स लगाने के लिए यह आइडिया भी बिल्कुल परफेक्ट है।

PunjabKesari

रैंक प्लांट्स स्टैंड भी आपकी किचन को खूबसूरत दिखाएंगे।

PunjabKesari

स्मार्ट किचन के लिए इंडोर प्लांट्स का यह आइडिया भी बेस्ट है।

PunjabKesari

किचन टैब के पास आप एक बॉक्स में प्लांट्स लगाकर रख सकते हैं।

PunjabKesari

किचन शेल्फ को आप प्लांट्स होल्डर की तरह यूज कर सकते हैं।

PunjabKesari

Related News