हाउसवाइफ यानि घरेलू महिलाएं दिन में तीन टाइम किचन में रहती हैं। मगर, गर्मी के मौसम में किचन में जाना किसी आफत से कम नहीं लगता क्योंकि गैस के कारण वैसे भी किचन गर्म हो जाती है और ऊपर से उसम का मौसम। ऐसे में किचन को कूल-कूल बनाने के लिए आप इंडोर प्लांट्स लगा सकते हैं। पौधे सिर्फ वातावरण ही शुद्ध नहीं करते बल्कि घर व किचन को ठंडा रखने में भी मदद करते हैं। ऐसे में गर्मियों के लिए यह ऑप्शन हो सकते हैं।
आज हम आपको इंडोर प्लांट लगाने के कुछ ऐसे आइडियाज देंगे, जिससे आप अपनी किचन का स्मार्ट मेकओवर कर सकते हैं। चलिए आपको दिखाते हैं किचन में मिनी गार्डन कैसे बनाएं...
आप स्टैंड में गमले लगाकर किचन में रख सकते हैं। इससे किचन फ्रैश भी रहेगी और सुदंर भी दिखेगी।
अगर किचन में जगह कम है तो आप बॉक्स में प्लांट्स लगाकर उन्हें किचन में रख सकते हैं।
छोटी किचन के लिए आप वॉल हैंगिग प्लांट्स लगा सकते हैं।
घर में कोई कैन खाली पड़े हैं तो उनमें प्लांट्स लगाकर आप डाइनिंग टेबल की डैकोरेशन कर सकते हैं।
किचन में प्लांट्स लगाने के लिए यह आइडिया भी बिल्कुल परफेक्ट है।
रैंक प्लांट्स स्टैंड भी आपकी किचन को खूबसूरत दिखाएंगे।
स्मार्ट किचन के लिए इंडोर प्लांट्स का यह आइडिया भी बेस्ट है।
किचन टैब के पास आप एक बॉक्स में प्लांट्स लगाकर रख सकते हैं।
किचन शेल्फ को आप प्लांट्स होल्डर की तरह यूज कर सकते हैं।