22 DECSUNDAY2024 4:32:53 PM
Nari

इंडोनेशिया के ज्वालामुखी पर 700 सालों से विराजमान गणपति बप्पा

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 21 Aug, 2020 01:52 PM
इंडोनेशिया के ज्वालामुखी पर 700 सालों से विराजमान गणपति बप्पा

भारतीय संस्कृति में गणेश चतुर्थी एक अलग ही महत्व रखता है। इस बार गणेश चतुर्थी का त्यौहार 22 अगस्त को शुरू हो रहा है जो 1 सितंबर तक चलने वाला है। लेकिन सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना की जाती है। जी हां, ऐसी ही एक जगह है इंडोनेशिया, जहां के एक ज्वालामुखी के ऊपरी हिस्से पर 700 सालों ने गणपति विराजमान है। 

PunjabKesari

ज्वालामुखी के लावों से करती है रक्षा

इंडोनेशिया के माउंट ब्रोमो ज्वालामुखी पर विराजी गणपति की मूर्ती के पीछे एक खास रहस्य छिपा है। यहां रहने वाले लोगों का मानना है कि गणपति जी की ये मूर्ति 700 सालों से वहां पर है। उनकी मान्यता है कि ज्वालामुखी के ऊपरी हिस्से पर विराजे गणेश जी की मूर्ति उनकी फटते ज्वालामुखी से रक्षा करती है। यहां के लोगों को अब ज्वालामुखी के लावों से डर नहीं लगता। क्योंकि उनका विश्वास है कि गणपति बप्पा उनकी रक्षा कर रहे हैं। ब्रोमो का जावानीज भाषा में मतलब होता है ब्रह्मा।

PunjabKesari

इंडोनेशिया में हिंदुओं की संख्या ज्यादा 

इंडोनेशिया में हिंदुओं की संख्या ज्यादा होने के चलते यहां काफी सारे मंदिर देखने को मिलेंगे। ब्रोमो ज्वालामुखी पर कभी भी पूजा नहीं रुकती है। फिर चाहे यहां विस्फोट ही क्यों ना हो जाए। पूजा के दौरान गणेश की मूर्ति को फल-फूल के साथ-साथ बकरियों की बलि प्रसाद के रूप में चढ़ाई जाती है। इसके पीछे भी यहां के लोगों की मान्यता है। उनका मानना है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो ज्वालामुखी का कहर यहां रहने वाले लोगों को भस्म कर देगा। गणपति जी मूर्ती वहां के पत्थरों से बनी हुई है। ज्वालामुखी के विस्फोट के बाद भी इसे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता।

PunjabKesari

Related News