22 DECSUNDAY2024 10:07:07 PM
Life Style

कौन बनेगा करोड़पति वाले अमिताभ बच्चन की बेटी हूं मैं... महिला की यह बात सुनकर पुलिस भी हैरान

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 07 Dec, 2021 01:15 PM
कौन बनेगा करोड़पति वाले अमिताभ बच्चन की बेटी हूं मैं... महिला की यह बात सुनकर पुलिस भी हैरान

'मैं हूं अमिताभ बच्चन की बेटी और मेरे दादा का नाम हरिवंश राय बच्चन है'... यह कहना है उस महिला का जो रोते- रोते थाने पहुंची। बिहार के भोजपुर जिले की पुलिस उस समय हैरान रह गई जब एक महिला चीख- चीख कर कहने लगी कि वह अमिताभ बच्चन की बेटी है। इतना ही नहीं इसने ताे पुलिस वालों से उसे  सैल्यूट मारने को भी कहा।

PunjabKesari

यह पूरी घटना है आरा टाउन थाने की, यहां एक  महिला अचानक रोते -बिलखते वहां आई। उसने बोला मैं अमिताभ बच्चन की बेटी हूं जब पुलिसकर्मियों को विश्वास नहीं हुआ तो उन्होंने दूबारा पूछा कौन अमिताभ बच्चन ? इस पर वह बोली-  फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन मरे पिता हैं और दादा का नाम हरिवंश राय बच्चन है। फिर उसने बैठने के लिए कुर्सी भी मांगी। 

PunjabKesari

महिला बार- बार कहती रही कौन बनेगा करोड़पति वाले उसके पिता है। दादी ने उसका नाम आरध्या और मोनी रखा है। इसके बाद महिला ने कहा- वह पाकिस्तान में रहती है। 

PunjabKesari

महिला की हरकतें देखकर  पुलिसकर्मी समझ गए कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। महिला कभी लालू यादव तो कभी अंग्रेज तो कभी पाकिस्तान का नाम ले रही थी। पुलिस ने किसी तरह उसे समझाकर घर वापिस भेजा। 

Related News