26 APRFRIDAY2024 9:45:39 AM
Nari

बच्चे के दांत निकलने से होने वाली तकलीफ ऐसे करें कम

  • Edited By Priya verma,
  • Updated: 22 Aug, 2018 11:20 AM
बच्चे के दांत निकलने से होने वाली तकलीफ ऐसे करें कम

छोटे बच्चे जब दांत निकालते हैं तो माता-पिता की जिम्मेदारी होती है कि उसकी देखभाल करें। दांत निकलते समय शिशु को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे दस्त, सिर में दर्द,चिड़चिड़ापन, बुखार आदि कई तरह की दिक्कतें आने लगती हैं। दांत निकलने में समय भी बहुत लगता है। ऐसे में बच्चे को कमजोरी से बचाने के लिए कुछ खास टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं। 

 

दांत निकलते समय होने वाली परेशानियां
मसूढ़ों में खुजली होना
आंखों में दर्द
दस्त लगना
कब्ज
बुखार 


असरदार घरेलू नुस्खें

सौंफ का पानी
सौंफ के पानी से पेट सही रहता है। दांत के समय अगर बच्चे को किसी तरह की कोई परेशानी हो रही है तो एक गिलास पानी में 1 चम्मच सौंफ उबाल लें। इस पानी को दिन में तीन बार बच्चे को पिलाएं।

 

शहद से मसूढ़ों की मसाज
बच्चे के मसूढ़ों की मसाज करने से भी उसे बहुत आराम मिलता है। शहद के साथ बच्चे के मसूढ़ों की धीरे-धीरे मसाज करने से बहुत फायदा मिलता है। 

 

तुलसी है लाभकारी
1-2 तुलसी के पत्ते पीस कर इसमें शहद मिक्स करके बच्चे को दिन में 2 बार खिलाएं। इससे दांत निकलने में आसानी रहेगी।

 

खान-पान का रखें ख्याल
सेब का रस, खिचड़ी, केला, संतरे का रस बच्चे को समय-समय पर खिलाते रहें। इसके अलावा सूप और दलिया भी फायदेमंद आहार है। 

 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News