26 APRFRIDAY2024 3:51:34 PM
Nari

लहंगा डिजाइन की सही सिलेक्शन दुल्हन को देगी परफेक्ट लुक Lehenga Designs

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 29 Sep, 2018 05:30 PM
लहंगा डिजाइन की सही सिलेक्शन दुल्हन को देगी परफेक्ट लुक Lehenga Designs

लहंगा डिजाइन: अपनी शादी को लेकर हर लड़की काफी एक्साइटिड होती है। इस दिन वह क्या पहने और कैसा मेकअप करें जैसी बातों को लेकर वह कई बार कंफ्यूज भी हो जाती है, खासकर शादी की सबसे अहम चीज शादी का जोड़ा जैसे लहंगा का डिजाइन कैसा होना चाहिए? यदि आप भी अपनी शादी का लहंगा खरीदने जा रही हैं तो कुछ बातें आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है, जिनको फॉलो करके आप अपने लिए परफैक्ट न्यू लहंगा डिजाइन खरीद सकती है।

Lehenga Designs Photos- लहंगा डिजाइन फोटो
PunjabKesari, lehenga designs photos, lehenga choli images, lehenga photo,लहंगा डिजाइन फोटो


लहंगा खरीदते समय अपने हाइट, वेट और कलर को सूट करने वाला डिजाइन पसंद करें। यह जरूरी नहीं कि जो चीज आपको देखने में अच्छी लग रही है वह पहनने पर उतनी ही खूबसूरत लगेगी। 
लंबी हाइट वाली लड़कियां घेरेदार लहंगा पहनें

Lehenga choli images - लहंगा चुनरी डिजाइन

PunjabKesari, lehenga photos,lehenga pic, lehenga ka photo,लहंगा डिजाइन फोटो
यदि आपकी हाइट अच्छी है और वेट कम तो ऐसे में आपको घेरदार लहंगा पहनना चाहिए। इससे आपकी हाइट ज्यादा नहीं लगेगी। वहीं यदि आपकी हाइट कम है और सेहत ज्यादा है तो आपके ऊपर बारीक डिजाइन वाला लहंगा अच्छा लगेगा। 

 हैल्दी के साथ हाइट भी अच्छी है तो फिटिंड लहंगा

New Lehenga Designs - न्यू लहंगा डिजाइन

PunjabKesari, lehenga photos,lehenga pic, lehenga ka photo,लहंगा डिजाइन फोटो ,  लहंगा डिजाइन फोटो
यदि आप हैल्दी है मगर आपकी हाइट अच्छी है तो फिटिंग वाला लहंगा आप पर खूब जंचेगा। इससे आपका मोटापा दब जाएगा और आप थोड़ी पतली लगेंगी।
 स्किन टोन पर सूट करता कलर चूज करें 

Simple Lehenga Designs Images  - सिंपल लहंगा डिजाइन 

PunjabKesari, dulhan lehenga photos, choli design images,lehenga ki photo, bridal lehenga pics, लहंगा डिजाइन फोटो ,  लहंगा डिजाइन फोटो


यदि आपका रंग गेहुंआ है तो आप रूबी रैड, नेवी ब्लू, ऑरेंज रस्ट, गोल्डन एवं रॉयल ब्लू जैसे रंगों का चुनाव कर सकती हैं, परन्तु पेस्टल कलर को चुनने से आपको बचना होगा। 
 साऊथ इंडियन है तो सफेद कलर का लहंगा न पहनें
डस्की ब्यूटी पर मेजेंटा, लाल व नारंगी आदि कलर्स बहुत अच्छे लगते हैं और यदि आप बांग्ला, साऊथ इंडियन या गुजराती हैं तो सफेद रंग चुनने में आपको परेशानी नहीं होगी। 
 भारी वर्क लहंगे के साथ दुपट्टा हल्का कैरी करें

Lehenga ki Photo - लहंगा की फोटो 

PunjabKesari, dulhan lehenga photos, choli design images,lehenga ki photo, bridal lehenga pics, लहंगा डिजाइन फोटो ,  लहंगा डिजाइन फोटो
इस बात का ख्याल रखें कि यदि लहंगा बहुत भारी वर्क वाला हो चो दुपट्टा हल्का लें। यदि दोनों भारी वर्क वाले होंगे तो आपकी ज्वैलरी की लुक अच्छी नहीं आएगी। आपकी लुक बहुत भारी लगेगी। हालांकि लहंगा इतना भी भारी न खरीद लें कि आप उसे संभाल ही न पाएं। 

Related News