26 APRFRIDAY2024 9:19:42 PM
Nari

बॉडी है Pear Shape तो वेडिंग लहंगा चुनें 'लो-वेस्ट'

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 31 Oct, 2018 04:49 PM
बॉडी है Pear Shape तो वेडिंग लहंगा चुनें 'लो-वेस्ट'

शादी के दिन नजदीक आते घबराहट भी बढ़ती जाती है। जहां लड़कियां अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड होती है, वहीं उन्हें इस बात की कंफ्यूजन भी होती है कि क्या वेडिंग लहंगा सूट करेगा या नहीं। अगर आपके दिमाग में भी यही चल रहा है तो परेशान होने के बजाएं अपनी बॉडी शेप ध्यान दें। फिर इसी के हिसाब से अपना वेडिंग लहंगा सिलेक्ट करें। जी हां, बॉडी शेप के हिसाब से चूज किया गया वेडिंग लहंगा आपको परफेक्ट लुक देगा। चलिए आज हम आपको बताते है पियर बॉडी शेप वाली लड़कियों को कैसा वेडिंग लहंगा चूज करना चाहिए। 


किस तरह का लहंगा चुनें 

PunjabKesari
अगर आपका बॉटम काफी भारी और वेस्ट लाइन बिल्कुल तराशी हुई तो आपकी बॉडी पियर शेप है। आपको हम low-waist लहंगा सिलेक्ट करना चाहिए। 

लहंगे में एक्सट्रा वाल्यूम न हो

PunjabKesari
अपने लहंगे में एक्सट्रा वाल्यूम ना दें क्योंकि इससा आप काफी भारी-भरकम दिखेगी। A-line लहंगा आपकी कमर को कवर करके परफेक्ट लुक देगा। लहंगा ट्यूब टॉप, फिश टेल या स्ट्रेट-कट हो बेहतर रहेगा। पूरी ड्रेस को बैलेंस करने के लिए पफी स्लीव्स और ऑर्नेट चोली ट्राई करें। 

कैसी हो फैब्रिक और कढ़ाई

PunjabKesari
अगर आप अपनी पियर शेप बॉडी के हिसाब से लहंगा चुन रही है तो हैवी और मजबूत फैब्रिक चुनें। रॉ(कच्चा) सिल्क और नेट कॉन्बिनेशन वाला लहंगा परफेक्ट रहेगा। लहंगे के साथ ज़री, ज़रदोजी या बरोक इम्ब्रॉयडर्ड लो नेकलाइन वाली चोली या टॉप पहनें। अगर शादी के दिन गॉर्जियस लुक चाहती है तो हैवी इम्ब्रॉयडर्ड लहंगा सिलेक्ट करें। 

हैवी लहंगे के साथ कॉन्बिनेशन ज्वेलरी

PunjabKesari
हैवी वर्क लहंगा पहनते समय इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि हल्के और भारी पीसेज के कॉन्बिनेशन को बैलेंस करें। मतलब कि न तो ज्यादा हैवी और लाइट ज्वेलरी कैरी करें। 

Related News