02 NOVSATURDAY2024 11:47:12 PM
Nari

इस मैजिकल नाइट क्रीम से दूर होगी स्किन की हर प्रॉब्लम, मिलेगी बेदाग त्वचा

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 03 Mar, 2021 01:55 PM
इस मैजिकल नाइट क्रीम से दूर होगी स्किन की हर प्रॉब्लम, मिलेगी बेदाग त्वचा

गर्मियों का मौसम अब शुरू हो गया है और ऐसे में स्किन का डल हो जाना, चेहरे पर दाग धब्बे पड़ जाना, चेहरे की चमक खो जाना, मुंहासों की समस्या होने जैसी प्रॉब्लमस भी शुरू हो जाएंगी। स्किन पर होने वाली यह सारी समस्याएं स्किन को एकदम खराब कर देती हैं और लुक को भी बिगाड़ कर रख देती हैं। इन सब का कारण बहुत कुछ हो सकता है। बढ़ता प्रदूषण, अच्छा खान पान न खाना और गलत प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना लेकिन आज हम आपको एक ऐसी क्रीम बताएंग जिससे आपको 1 से 2 हफ्ते के अंदर अंदर ही फर्क देखने को मिलेगा। इस क्रीम को आप घर पर ही आसानी से बना सकती हैं। 

स्किन के लिए जरूरी है नाइट क्रीम 

PunjabKesari

घर पर नाइट क्रीम लगाने से पहले आप ये जान लें कि स्किन के लिए नाइट क्रीम बहुत ज्यादा जरूरी है इसका कारण है कि आप पूरा दिन चेहरे को हाथ लगाते हैं, प्रदूषण में इधर-उधर घूमते हैं और चेहरे पर मेकअप लगाते हैं लेकिन थकान के कारण आपके पास चेहरा धोने का भी समय नहीं होता है और इन्हीं सब में आपकी स्किन असल चमक खोने लगती हैं इसलिए जरूरी है कि आप अपनी स्किन रूटीन को सेट करें और रात को बिना नाइट क्रीम लगाए बिना न सोएं। 

इन तीन चीजों से बनाएं नाइट क्रीम 

. विटामिन-C टेबलेट्स
.  एलोवेरा जेल
. नारियल का तेल 

क्रीम बनाने की विधी 

. विटामिन C टेबलेट लें उनमें से आप 4 गोलियं लें
. इसे अच्छे से पीस लें
. अब आप इसे एक कटोरी या फिर बाउल में डाल दें
. इसमें आप 1 चम्मच  एलोवेरा जैल मिलाएं
. अब आप इसमें 1 चम्मच नारियल तेल (वर्जीन) मिला लें
. अब आप इसे अच्छे से मिक्स करें
. इसकी क्रीम बन जाएगी
. अब इसे एक डिब्बी में अलग रख दें

ऐसे लगाएं क्रीम

PunjabKesari

. चेहरे को अच्छे से पानी से धो लें
. अब आप चेहरा साफ कर लीजिए
. थोड़ी सी नाइट क्रीम लें
. अब इसे चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें
. अब आप सो जाएं
. रात भर क्रीम को लगा रहने दें

क्रीम लगाने के फायदे 

. चेहरे की चमक बढ़ाएं
. जिद्दी से जिद्दी दाग भी हो जाएंगे कम
. नहीं होगा स्किन पर कोई साइड इफैक्ट
. बेदाग स्किन
. चेहरे पर आएगा ग्लो

नोट- आप इसे फ्रिज में स्टोर कर के रखें ताकि यह खराब न हो।

Related News