26 APRFRIDAY2024 5:20:30 PM
Nari

बिना साइड इफेक्ट चाहती हैं लंबे-घने बाल तो इस्तेमाल करें होममेड हर्बल शैंपू

  • Edited By Harpreet,
  • Updated: 15 Nov, 2019 12:35 PM
बिना साइड इफेक्ट चाहती हैं लंबे-घने बाल तो इस्तेमाल करें होममेड हर्बल शैंपू

आजकल महिलाओं में बाल टूटने और झड़ने की समस्या आम देखने को मिल रही है। इस परेशानी से पीछा छुड़ाने के लिए औरतें बहुत से महंगे-महंगे शैंपूज का इस्तेमाल करती हैं। मगर यदि आप अपने बालों को नेचुरल तरीके से सुंदर और घना दिखाना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसा शैंपू लेकर आएं हैं, जिससे न केवल आपके बाल सुंदर बनेंगे बल्कि इस शैंपू की मदद से आप अपने हाथ और पैरों की खूबसूरती भी बढ़ा सकेंगी। आइए सबसे पहले जानते हैं इस शैंपू को घर पर बनाने का तरीका..

Image result for homemade herbal shampoo,nari

इस शैंपू को बनाने के लिए आपको 4 हर्बल चीजें चाहिए होंगी। सूखा रीठा, शिकाकाई,आंवला और अलसी के बीज।

Image result for amla reetha shikakai,nari

इस शैंपू को तैयार करने के लिए ..

- सबसे पहले सूखा रीठा, आंवला और शिकाकाई लेकर इन्हें मिक्सी में पीस लें। 
- पीसने के बाद एक पतीले में 2 लीटर पानी लें और पिसा हुआ पाउडर पानी में मिला दें। 
- पानी को तब तक उबालें जब तक पानी गाढ़ा न हो जाए। 
- गाढ़ा होने के बाद गैस बंद कर दें। 
- 10 मिनट से ज्यादा शैंपू को न रखें, इसे हल्का गुनगुना होने पर ही छान लें। 
- अगर शैंपू ज्यादा ठंडा हो गया तो उसे छानने में आपको मुश्किल होगी। 
- शैंपू को छानकर इसे किसी बॉटल में भरकर फ्रिज में रख दें।
- 2 हफ्ते में इस्तेमाल होने वाला शैंपू आप बाथरुम में रख सकती हैं।

Related image,nari

बालों में शैंपू लगाने के साथ-साथ आप इस शैंपू से अपने हाथ भी जरुर साफ करें। हाथों की टैनिंग दूर कर, उन्हें सॉफ्ट बनाए रखने में यह शैंपू बहुत फायदेमंद रहता है। 1 टेबलस्पून शैंपू को हाथ में लेकर 2 से 3 मिनट तक अपने हाथों की मसाज करें। देखते ही देखते आपके हाथ एक दम गोरे और चमकदार बन जाएंगे। 

 

आप चाहें तो घर पर किसी आर्युवेदिक शैंपू में भी कुछ चीजें मिलाकर अपने बालों की सुंदरता बढ़ा सकती हैं। जैसे कि ..

गुलाबजल - 2 टीस्पून
माइल्ड शैंपू - 2 टीस्पून
एलोवेरा जैल - 2 टीस्पून

तीनों को अच्छी तरह मिक्स करके बाल धोएं। इससे बालों की ग्रोथ बढ़ेगी और वो शाइनी-सिल्की होंगे।   


 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News