28 DECSATURDAY2024 11:22:17 AM
Nari

होममेड फेस क्लींजर से पाएं बेदाग स्किन, चेहरे की गंदगी भी होगी साफ

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 03 Feb, 2021 05:05 PM
होममेड फेस क्लींजर से पाएं बेदाग स्किन, चेहरे की गंदगी भी होगी साफ

फेस क्लींजर चेहरे की गंदगी, ऑयल और मृत कोशिकाओं को निकालता है। इससे ना सिर्फ स्किन की डेड स्किन निकलती है बल्कि यह त्वचा को स्वस्थ भी रखता है। हालांकि बाजार से मिलने वाले क्लींजर त्वचा को अच्छी तरह साफ नहीं करते। साथ ही उसके कई साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिलते हैं। ऐसे में आप घर पर क्लींजर बनाकर इसे यूज कर सकते हैं। जो केमिकलयुक्त होगा और चेहरे को नेचुरल ग्लो मिलेगा।

PunjabKesari

टमाटर और मुल्तानी मिट्टी 

सामग्री

टमाटर- 1

मुल्तानी मिट्टी- 1 छोटा चम्मच

दूध - 1 बड़ा चम्मच

कैसे करें इस्तेमाल

- टमाटर को पीसकर उसमें मुल्तानी मिट्टी डालकर मिलाएं। 

- अब उसमें दूध डालें और अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार करें। 

- इसे चेहरे पर लगाकर अच्छे से मसाज करें। 

- मसाज करने के पेस्ट को चेहरे पर 5-7 मिनट लगा रहने दें। 

- पेस्ट के सूखने पर पानी से चेहरे को धो लें। 

PunjabKesari

नोट: टमाटर और मुल्तानी मिट्टी से बना यह फेस क्लींजर त्वचा से टैनिंग और कालेपन को दूर कर नैचुरल ग्लो देगी।

ओट्स और दूध बना फेस क्लींजर

सामग्री

पिसे हुए ओट्स- 1 चम्मच 

दूध -  4 चम्मच 

लेमन एसेंशियल ऑयल

कैसे करें इस्तेमाल

- सबसे पहले ओट्स लेकर उसमें फुल क्रीम दूध डालकर अच्छे से मिलाएं। 

- इसके बाद उसमें लेमन एसेंशियल ऑयल की 2-3 बूंदें डालें। 

- अब सभी को अच्छे से मिक्स करके पेस्ट तैयार करें। 

- इसे चेहरे पर लगाकर 2 से 3 मिनट तक मसाज करें। 

- अब 10 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। 

PunjabKesari

नोट: चेहरे पर इंस्टेंट रिजल्ट के लिए दिन में 1-2 बार इसका इस्तेमाल करें। 

Related News