08 MAYWEDNESDAY2024 3:08:38 AM
Nari

सलमान के लिए आसान नहीं होम क्वारंटाइन , नौकर तक लगा देते हैं क्लास!

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 26 Mar, 2020 12:05 PM
सलमान के लिए आसान नहीं होम क्वारंटाइन , नौकर तक लगा देते हैं क्लास!

कोरोना वायरस से बचने के लिए सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी सेल्‍फ आइसोलेशन कर रहे हैं। यही नहीं, सेलेब्स लोगों को अवेयर करने के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो व फोटोज भी शेयर कर रहे है। वहीं इस मामले में एक्‍टर सलमान खान ने भी कोरोना से लड़ने के लिए लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।मगर, क्‍या आपको मालूम है कि बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्‍टार सलमान, जिनकी फिल्‍में करोड़ों का बिजनेस करती हैं, वह घर पर हीरो से जीरो हो जाते हैं। चलिए  आपको बताते है दबंग सलमान खान से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जो शायद ही किसी को पता हो... 

आज भी साथ रहता है खान परिवार
बी-टाउन में सलीम खान का परिवार अपने डिसिप्लीन  के लिए जाना जाता है। आज जहां लोग परिवार से अलग रहना चाहते है वहीं खान परिवार आज भी साथ रहता है।

दरवाजे के बाहर रखना होता है स्‍टारडम
एक इंटरव्‍यू में सलमान के बारे में बात करते हुए उनके भाई अरबाज ने बताया था, 'हमारे घर में न‍ियम है कि जब आप दाख‍िल होते हैं तो काम और स्‍टारडम बाहर छोड़कर आते हैं। बचपन से हमारी परवरिश ही ऐसे हुई है।'

नौकर थमा देते हैं चाबी
अरबाज ने बताया, 'सलमान हम सभी में सबसे बड़े हैं लेकिन हम अभी भी जड़ों से जुड़े हुए हैं। हमारे घर में ढेर सारे नौकर हैं,  जिसमें से कुछ तो 20-20 साल से काम कर रहे हैं। उन्‍होंने हम सबका बचपन, हमारा लड़कपन, हमारी ग्रोथ सब देखी है। ऐसा नहीं है कि अगर हम अब स्टार है गए है तो वो हमारी खिदमत में लगे रहें  खातिरदारी में लगे रहें। कई बार तो उन्हें सलमान ये हमारे देर से आने की खबर रहती है। ऐसे में नौकर चाबी थमा देते हैं कि आना तो खुद दरवाजा खोल लेना, बेल मत बजाना।'
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

@cmomaharashtra_ @My_bmc @adityathackeray @rahulnarainkanal

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on Mar 21, 2020 at 1:18pm PDT

लग जाती है क्‍लास
सलमान बचपन से ही सभी भाई-बहनों में सबसे ज्‍यादा शरारती रहे हैं इसलिए उन्होंने ममी, डैडी की डांट और पिटाई भी खूब खाई है। वह अभी भी जब कभी गलती करते हैं तो उनकी क्‍लास लग जाती है।

 

ब्रैंड सलमान होने से मिलती हैं सहूलियतें
होम प्रॉडक्‍शन की फिल्‍मों और उसमें सलमान की फीस के सवाल पर अरबाज ने कहा, 'हम उन्‍हें मार्केट वैल्‍यू के हिसाब से हिस्सा देते हैं। मगर, उन्हें ब्रैंड सलमान होने से बहुत से फायदे मिलते हैं।'

Related News