23 DECMONDAY2024 10:17:22 PM
Nari

हाई ब्लड प्रेशर और घुटनों की समस्या को करेंगे दूर ये घरेलू नुस्खे

  • Edited By Priya verma,
  • Updated: 12 Sep, 2018 04:38 PM
हाई ब्लड प्रेशर और घुटनों की समस्या को करेंगे दूर ये घरेलू नुस्खे

 हाई ब्लड प्रेशर ट्रीटमेंट: हर घर में गला खराब,खांसी-जुकाम, सीने में जलन, हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure)जैसी और भी कई परेशानी सुनने को मिलती है। सेहत से जुड़ी इन आम समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए ज्यादातर लोग एलोपैथी दवाइयों का सेवन करते हैं। जिनसे जल्दी आराम तो मिल जाता है लेकिन कुछ समय बाद दोबारा फिर परेशानी बढ़ने लगती है। अगर इनके लिए देसी नुस्खे अपनाए जाए तो दवाइयों के साइड इफैक्ट से बचा जा सकता है।  

हाई ब्लड प्रेशर के घरेलू नुस्खे (Home Remedies of High Blood Pressure)

तुलसी के 3 पत्ते और नीम का 1 पत्ता कुछ दिन लगातार खाएं। इससे लाभ मिलेगा। 

रोजाना तांबे के बर्तन में रखा पानी पीएं। इससे उच्च रक्तचाप से राहत मिलेगी। 

खाली पेट 3 लहसुन की कलियों का पानी से साथ सेवन करें। 

PunjabKesari

 घुटनों का दर्द

रोजाना सुबह खाली पेट 2-3 अखरोट की गिरियां खाने से दर्द कम हो जाता है। 

PunjabKesari

पैर की मोच

आम के पत्ते पर नमक लगा कर चोट या पैर की मोच पर बांध लें।

अस्थमा 

तुलसी के पत्तों को साफ करके इनके साथ काली मिर्च खाने से दमा कंट्रोल रहता है। 

PunjabKesari

 किडनी की पथरी

कांच के बर्तन में दो लीटर पानी डालकर इसमें 3 कच्ची भिंडी को काटकर रात भर भिगो दें। सुबह भिंडी को पानी से निकाल कर दो घंटे के अंदर-अंदर इस पानी को धीरे-धीरे करके पीएं। 

 पेट की गैस 

खाना खाने के बाद मोटी इलायची के दाने चबाकर ऊपर से नींबू पानी पीएं। 

PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News