22 DECMONDAY2025 7:04:29 PM
Nari

मार्किट के मैदे की जगह घर पर ट्राई करें हेल्दी सूजी पास्ता

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 21 Nov, 2019 10:31 AM
मार्किट के मैदे की जगह घर पर ट्राई करें हेल्दी सूजी पास्ता

सामग्री

सूजी- एक कप
टमाटर- 1(बारीक कटा)
शिमला मिर्च- 1/2 (बारीक कटी)
गाजर- 1(बारीक कटी)
प्याज- 1(बारीक कटा)
टोमैटो सॉस- 1 टेबलस्पून
लाल मिर्च पाउडर- 1/2 टीस्पून
हल्दी- 1/2 टीस्पून
नमक स्वादानुसार
चाट मसाला- 1/2 टीस्पून
हरा धनिया- 2 टेबलस्पून (बारीक कटा)
तेल- आवश्यकतानुसार
पानी 1 कप

Related image,nari

सजावट के लिए

धनियापत्ती
चीज
पनीर

सूजी पास्ता बनाने की विधि

-सबसे पहले एक साफ बर्तन में सूजी को लें और छननी से छान लें।
-इसमें थोड़ा सा नमक और 2 टीस्पून तेल डाल कर अच्छे से मिलाएं।
-अब थोड़ा-थोड़ा पानी डाल कर नरम सा आटा गूंद लें।
-थोड़ी देर के लिए आटे को फूलने तक अलग रख दें।
-अब आटे की छोटी- छोटी लोई तोड़कर अलग-अलग आकार दें।
-अब एक पैन में पानी उबालें।
-छलनी पर थोड़ा तेल लगा कर सारे पास्ता को धीमी आंच पर उबालने के लिए पैन के ऊपर रखकर ढक्कन बंद करें।
-15-20 मिनट तक पास्ता को स्टीम होने दें।
-आप चाहे तो बीच-बीच में पास्ता को चैक कर सकते है।
-पकने के बाद पास्ता को ठंडा होने के लिए रखें और ताजे पानी से धो लें।
-अब एक सॉस पैन में थोड़ा सा तेल गर्म होने के लिए डालें।
-उसमें प्याज हल्का भूरा होने तक भूनें।
-अब एक-एक करके सारी सब्जियां डालकर पकाएं।
-सब्जियों में सॉस डालकर अच्छे से मिक्स करें।
-इसमें हल्दी पाउडर, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर, नमक आदि मसाले डाल कर थोड़ी देर पकने के लिए छोड़ दे।
-तैयार मिक्सचर में पास्ता डाल कर अच्छे से हिलाकर मिक्स करें।
-इसके ऊपर बारीक कटा हरा धनिया, कसा हुआ चीज या पनीर डाल कर इसकी गार्निश करें।
-अब तैयार सूजी पास्ता को सर्विग डिश में डाल कर सर्व करें।

ये सूजी पास्ता खाने में स्वाद के साथ आपकी सेहत भी बनाएं रखने का काम करेगा।
 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News