माथा पट्टी या मांग टीका दुल्हन के पारंपरिक आभूषणों में से एक है, जो अब फैशन स्टेटमेंट में विकसित हो गया है। चाहे तो लेयर्ड, टियारा स्टाइल हो या साइडवेज स्टाइल, माठा पट्टी दुल्हन के हेयर स्टाइल को सुदंर लुक देती है। बात अगर ट्रैंड की करें तो आजकल हैडबंध माथा पट्टी का क्रेज खूब देखने को मिल रहा है।
हैडबंध माथा पट्टी की खासियत यह है कि इसे चौड़े व छोटे माथे वाले दोनों दुल्हनें ट्राई कर सकती हैं क्योंकि इससे माथे नहीं बल्कि सिर के बीच में लगाया जाता है। अगर आप भी अपनी शादी में डिफरेंट लुक चाहती हैं तो इन माथा पट्टी को ट्राई कर सकते हैं।
चलिए आपको दिखाते हैं हैडबंध माथा पट्टी के कुछ डिफरेंट डिजाइन्स, जिनसे आप भी अपने लिए आइडियाज ले सकती हैं।