26 APRFRIDAY2024 1:00:49 PM
Nari

हैंगिंग शेल्फ, कम जगह में संभलेगा अधिक समान

  • Edited By khushboo aggarwal,
  • Updated: 18 Jul, 2019 11:41 AM
हैंगिंग शेल्फ, कम जगह में संभलेगा अधिक समान

आज हम चाहते है कि हमारे बैडरुम, ड्राइंग रुम की तरह रसोई भी पूरी तरह से सजी हुई दिखे, जिसमें चारों तरफ रसोई का समान सजा हुआ हो। किचन में जरुरत के लिए सारा समान उपलब्ध हो। लेकिन कई बार समय कम होने के कारण इन समानों को सही जगह पर रखना मुश्किल हो जाता है, वहीं कई बार किचन में स्पेस इतनी कम होती है कि सारा समान बिखरा बिखरा नजर आता हैं। ऐसे में किचन हैंगिंग शेल्फ आपकी बहुत मदद करेगीं। इन शेल्फ में आप आसानी से अपने किचन का समान रख रखते है, इससे आपको वह मिलने मे भी आसानी होगी। 

PunjabKesari

दीवार पर हैंगिंग शेल्फ 

रसोई की दीवार पर हैंगिंग शेल्फ या रैक टांग सकते हैं। इसमें आप अपने बर्तनों को टांग दे या रख सकते हैं। यह आपके प्लेट, चम्मच, गिलास, बालटी, चाकू, आदि रखने के काम आती हैं। इससे आपकी किचन शेल्फ साफ रहती हैं। 

PunjabKesari

यूज करे नेट 

स्टोव के पास या कोने पर छोटे से जालीनुमा होल्डर लगा दें। इसमें चाकू, चम्मच, आदि टांग दें। जो कि आपकी कुकिंग में काम आते हैं। इन्हें स्टोव से थोड़ी दूरी पर ही टांगें। 

PunjabKesari

शेल्फ में लगवाएं रोड

किचन में सबसे ज्यादा कांच का समान ही टूटता है, इसलिए जब भी शेल्फ बनवाएं  उसमें रोड लगवा लें। इसमें अपने कांच का समान जैसे की प्लेट, गिलास चम्मच रख सकते है। इससे वह गिर कर या फिसलकर टूटने से बच जाएगीं। 

PunjabKesari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News