23 DECMONDAY2024 4:40:13 AM
Nari

गोविंदा की भांजी करना चाहती थी सुसाइड, बयां किया अपना दर्द

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 17 Jun, 2020 05:29 PM
गोविंदा की भांजी करना चाहती थी सुसाइड, बयां किया अपना दर्द

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अब मेंटल हेल्थ को लेकर बहस छिड़ गई है। अब एक्टर गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस सौम्या सेठ ने खुलासा किया है कि वह भी सुसाइड की कोशिश करने वाली थी। सौम्या टीवी सीरियल 'नव्या' में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा भी वह कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं। 

सौम्या ने शेयर की आपबीती

सौम्या ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए आपबीती शेयर की और बताया कि कैसे उनके मन में सुइसाइड के ख्याल आते थे। सौम्या ने लिखा, 'मैं जानती हूं कि पहले कुछ महीनों तक मेरे मन में आत्महत्या करने के ख्याल आए। अपनी मीठी सी मुस्कान और प्यारे से स्वभाव के पीछे मैंने अपनी आत्महत्या के ख्यालों को छिपाया हुआ था। मैं इवेंट्स में जाती थी। सबको हंसकर गले लगाकर मिलती थी। उनके साथ हंसती थी। लेकिन जैसे ही लोग अपने घरों को लौटते, मैं खुद को खत्म करने के लिए अलग-अलग आइडिया तलाशती। मैं अपनी लाइफ से तंग आ चुकी थी।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Never imagined I would share my personal notes ever !! But hoping this could help someone who wants to hear it.

A post shared by Somya (@somyaseth) on Jun 14, 2020 at 10:44am PDT

 

सौम्या ने आगे लिखती हैं, 'मैंने शीशे में खुद को देखा...यकीन ही नहीं हुआ कि वह मैं हूं। मैंने अपने हाथों और चेहरे पर खरोंचें देखीं। मेरे सिर में तेज दर्द हो रहा था। मेरे अंदर की जिंदगी मर चुकी थी। मैं सांस तो ले रही थी, लेकिन वे निरर्थक थीं। मुझे ऐसा लगता था कि सबने मुझे छोड़ दिया है, कोई मुझे प्यार नहीं करता है। लेकिन मैं खुद की जान नहीं ले पाई। मैं ऐसा नहीं कर सकती थी। मुझे हर हाल में जीना ही था। यूं समझ लीजिए कि मुझे जिंदा रहने के लिए मजबूर किया गया। क्योंकि मैं प्रेगनेंट थी। अगर बात सिर्फ मेरी ही होती, तो कब का यह कदम उठा लेती। लेकिन वह मुझ तक ही सीमित नहीं थी। जिस चीज की वजह से मुझे सबसे ज्यादा गुस्सा आया, वह यह कि किसी को वाकई सच्चाई नहीं पता।'

सौम्या ने आगे लिखा, 'आज मैं जानती हूं कि जिन लोगों ने सुसाइड किया, वे मेरी, तुम्हारी और सुशांत के बराबर ही मजबूत होंगे। प्रत्युषा बनर्जी याद है, कभी कभी सक्सेसफुल करियर, अच्छा परिवार भी लोगों को विरोधी बना सकता है। मैं जानती हूं कि हर किसी के लिए हर कोई है। लेकिन वाकई ऐसा होता तो शायद दुनिया में कभी कोई अकेला महसूस नहीं करता।' सौम्या ने उन लोगों से गुजारिश करते हुए लिखा, 'जिस किसी को भी आत्महत्या का ख्याल आता, उन सभी से मेरी गुजारिश है कि आपको पता होना चाहिए कि आपको प्यार करने वाले हैं जो आपकी बात सुनेंगे। अगर बात नहीं बनती और कुछ समझ नहीं आता है तो खुद को शीशे में देखो। देखो तुम कितने शानदार हो और सारी खूबियों के हकदार हो। मजबूत बनो और दूसरों के लिए प्रेरणादायी भी।'

सौम्या ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'कभी नहीं सोचा था कि मैं यह बात दुनिया के सामने रखूंगी। मुझे उम्मीद है कि मेरा अनुभव किसी और की जिंदगी को बचा सकता है।' बता दें सौम्या अब टीवी और बाॅलीवुड इंडस्ट्री से दूर हैं और अपने बेटे के साथ समय बीता रही हैं।

Related News