23 DECMONDAY2024 8:29:00 PM
Nari

हाथों को भी रखें गर्म और स्टाइल भी करें फॉलो, देखें Winter Gloves के कुछ आइडियाज

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 13 Dec, 2020 05:28 PM
हाथों को भी रखें गर्म और स्टाइल भी करें फॉलो, देखें Winter Gloves के कुछ आइडियाज

फैशनिस्ता लड़कियां सर्दियों में भी खुद को स्टाइलिश दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती। हालांकि सर्दियों में गर्मियों के मुकाबले हमारे पास ऑप्शन्स कम होते हैं। सर्दियों में हाथों को गर्म रखने के लिए दस्ताने या ग्लव्स की जरूरत होती है। बाजार में ग्लव्स की बहुत-सी वैरायटी मिलती है। ऐसे में अपनी ड्रेसेजे के साथ इन्हें कैरी करके अपने लुक को और भी स्टाइलिश बना सकती हैं। साथ ही ठंड से आपके हाथ भी बचे रहेंगे। तो चलिए आज हम आपको ग्लव्स के कुछ बेहतरीन आइडियाज बताते हैं।

PunjabKesari

फीदर ग्लव्स ठंड से राहत देंगे और आपका स्टाइल भी बरकरार रहेगा।

PunjabKesari

इस तरह के स्टाइलिश ग्लव्स को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं। 

PunjabKesari

सर्दियों में ट्राई करें हाफ ग्लव्स।

PunjabKesari

लेदर के ग्लव्स आपके स्टाइल को बरकरार रखने के साथ ही हाथों को भी गर्म रखेंगे। 

PunjabKesari

ऊन के बुने हुए ग्लव्स।

PunjabKesari

कलाई तक लंबे ग्लव्स के साथ भी आपका स्टाइल बरकरार रहेगा।

PunjabKesari

हाॅफ फर ग्लव्स।

PunjabKesari

ग्लव्स का यह नया डिजाइन अपके लुक को और भी स्टाइलिश बनाएगा। 

Related News