फैशनिस्ता लड़कियां सर्दियों में भी खुद को स्टाइलिश दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती। हालांकि सर्दियों में गर्मियों के मुकाबले हमारे पास ऑप्शन्स कम होते हैं। सर्दियों में हाथों को गर्म रखने के लिए दस्ताने या ग्लव्स की जरूरत होती है। बाजार में ग्लव्स की बहुत-सी वैरायटी मिलती है। ऐसे में अपनी ड्रेसेजे के साथ इन्हें कैरी करके अपने लुक को और भी स्टाइलिश बना सकती हैं। साथ ही ठंड से आपके हाथ भी बचे रहेंगे। तो चलिए आज हम आपको ग्लव्स के कुछ बेहतरीन आइडियाज बताते हैं।

फीदर ग्लव्स ठंड से राहत देंगे और आपका स्टाइल भी बरकरार रहेगा।

इस तरह के स्टाइलिश ग्लव्स को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं।

सर्दियों में ट्राई करें हाफ ग्लव्स।

लेदर के ग्लव्स आपके स्टाइल को बरकरार रखने के साथ ही हाथों को भी गर्म रखेंगे।

ऊन के बुने हुए ग्लव्स।

कलाई तक लंबे ग्लव्स के साथ भी आपका स्टाइल बरकरार रहेगा।

हाॅफ फर ग्लव्स।

ग्लव्स का यह नया डिजाइन अपके लुक को और भी स्टाइलिश बनाएगा।