29 MARSATURDAY2025 4:25:08 AM
Nari

महाशिवरात्रि पर  ला रहे हैं शिव परिवार की तस्वीर? तो पहले जान लें इसे घर में रखना चाहिए या नहीं

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 21 Feb, 2025 05:31 PM
महाशिवरात्रि पर  ला रहे हैं शिव परिवार की तस्वीर? तो पहले जान लें इसे घर में रखना चाहिए या नहीं

नारी डेस्क: हिंदू धर्म में शिवजी की पूजा लोग अपने आराध्य देव के रूप में करते हैं। मान्यता यह है कि अगर सच्चे मन और पूरी श्रद्धा के साथ भगवान शिव की पूजा की जाए, तो वे जल्द प्रसन्न हो जाते हैं। हालांकि शिव पूजा से जुडे कुछ नियम भी हैं जिनका ध्यान रखना बेहद आवश्यक है। अगर आप घर में शिव परिवार की मूर्ति की तस्वीर लगाने की सोच रहे हैं तो पहले जान लीजिए  वास्तु के अनुसार इसे घर में लगाना ठीक है या नहीं?

PunjabKesari

वास्तु और ज्योतिष दोनों की मानें तो घर में शिव परिवार की तस्वीर रखना शुभ माना जाता है। यह परिवारिक सुख, शांति और समृद्धि लाने में सहायक होता है।  इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं।  माना जाता है कि इसे घर में रखने से वैवाहिक जीवन में प्रेम और स्थिरता भी बनी रहती है।  शिव-पार्वती के साथ भगवान कार्तिकेय और गणेश जी की उपस्थिति संतान सुख का आशीर्वाद देती है।

 

कहां रखें शिव परिवार की तस्वीर?

शिव परिवार की तस्वीर रखने का सबसे उत्तम स्थान पूजा कक्ष या मंदिर होता है। शिव परिवार की तस्वीर या मूर्ति उत्तर या  पूर्व दिशा में रखने से शुभ फल मिलता है। इसक अलावा इसे घर के मुख्य हॉल में रखा जा सकता है, इससे पूरे परिवार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ध्यान रखें कि भगवान शिव को संन्यासी माना जाता है, इसलिए उनकी तस्वीर बेडरूम में नहीं रखनी चाहिए।

PunjabKesari

इन बातों का रखें ख्याल 

 शिव परिवार की तस्वीर को दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए।तस्वीर या मूर्ति को टूटी-फूटी या खंडित स्थिति में न रखें।शिव परिवार की तस्वीर को फर्श या जमीन पर न रखें, इसे हमेशा उचित ऊंचाई पर स्थापित करें। शिव जी की तांडव मुद्रा वाली तस्वीर घर में नहीं रखनी चाहिए, इससे अशांति आ सकती है।

Related News