28 APRSUNDAY2024 4:45:23 PM
Nari

गणपति बप्पा के स्वागत के लिए यूं करें पूजा घर की डेकोरेशन

  • Edited By neetu,
  • Updated: 21 Aug, 2020 03:15 PM
गणपति बप्पा के स्वागत के लिए यूं करें पूजा घर की डेकोरेशन

कल गणपति देव का जन्मोत्सव यानि गणेश चतुर्थी का त्योहार भारत में सभी जगह मनाया जाएगा। इस शुभ दिन पर लोग गणपति बप्पा की मूर्ति को अपने- अपने घरों में स्थापित करते हैं। खासतौर पर महाराष्ट्र में यह त्योहार बड़े जोरों- शोरों से पूरे 10 दिन मनाया जाता है। माना जाता है कि इन पावन दिनों में गणेश जी की पूजा करने से सभी दुखों का अंत हो जीवन में खुशहाली आती है। बहुत से लोग गणपति देवा का अपने घरों में स्वागत करने के लिए पूजा घर को अलग-अलग तरीकों से डेकोरेट करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने पूजा घर को सजाने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको यूनिक और सुंदर डेकोरेशन के आइडियाज बताते हैं, जिसे फॉलो कर आप अपने पूजा घर को और भी खूबसूरती से सजा सकेंगे। 

ताजे फूलों से करें सजावट

आप अपने घर में जहां पर मूर्ति की स्थापना करने है वहां फूलों से खास सजावट कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको ऐसे फूलों को चुनना होगा जो 2-3 दिन तक खराब न हो। 

nari,PunjabKesari

रंग- बिरंगी लाइटों से करें सजावट 

रंग- बिरंगी लाइटों को गणपति बप्पा की मूर्ति के आसपास लगा सकते हैं। इससे आपका पूजा घर और भी सुंदर व आकर्षित नजर आएगा। 

nari,PunjabKesari

गुब्बारों से करें सजावट

रंग-बिरंगे गुब्बारों से भी घर की साज-सजावट की जा सकती है। 

nari,PunjabKesari

नकली फूलों से करें सजावट 

अगर आप पूरे 11 दिनों तक घर को सजावट बरकरार रखना चाहते हैं तो ऐसे में आप नकली फूलों का इस्तेमाल कर अपने पूजा घर को सजा सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

दीयों से करें सजावट

आपने जहां पर गणपति देव की मूूर्ति की स्थापना करनी है। उनके चारों तरफ दीए जलाकर भी अपने पूजा घर की रौनक बढ़ा सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

पेपर के फूलों से करें सजावट

आप अपने हाथों से कलरफुल पेपर के सुंदर फूल और पत्ते बनाकर अपने पूजा घर को सजा सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

कार्डबोर्ड या की पतंगों से करें सजावट

कार्डबोर्ड की सुंदर पतंगों की कटिंग करके उससे गणपति की मूर्ति की पीछे वाली दीवार पर चिपकाकर या टांग कर उसे सुंदर और आकर्षित दिखा सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

मोरपंख से करें सजावट

सुंदर मोरपंख के कलर का पेपर लेकर उससे मोरपंख के डिडान बना कर उससे गणपति देव का सिंहासन सजाएं। अगर आप चाहे तो असली मोरपंख को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

धागे की बॉल से करें सजावट

अपने मनपसंद रंग का धागा या डोरी लेकर उसे गोल घुमाते हुए उससे बॉल तैयार करें। उसके बाद उसमें एक लंबा धागा बांधकर उस दीवार पर लटकाएं जहां आपने गणपति बप्पा की मूूर्ति स्थापित करनी हो। 
nari,PunjabKesari

Related News