04 MAYSATURDAY2024 7:35:34 PM
Nari

पुराने कंगनों से ऐसे बनाएं खूबसूरत Bracelet

  • Updated: 28 Jun, 2017 02:18 PM
पुराने कंगनों से ऐसे बनाएं खूबसूरत Bracelet

पंजाब केसरी (इंटीरियर डैकोरेशन):  कंगन पहनने का शौक बहुत सी लड़कियां रखती हैं। इनसे हाथों को अलग ही पर्सनैलिटी मिलती है, लेकिन जब यह पुराने या ओल्ड फैशन हो जाते है तो इन्हें फैंक देते है।जिससे पैसों की भी खूब बर्बादी होती है तो क्यों न ऐसे में इन्हीं कंगनों को दोबारा से नया ट्रैंड देकर पहना जाएं। जी हां, आप पुराने कंगन का अपने तरीके से मेकओवर करके उन्हें ट्रैंडी बना सकती है। कॉलेज में पहनकर जा सकती है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इन पुराने कंगनों या चूड़ियों को स्टाइलिश बना सकती है। 

 

जरूरी सामग्री

- कंगन का सेट
- कढ़ाई करना वाला धागा
- विभिन्न प्रकार के चार्म(charms)
- 6 मि.मी और 7 मि.मी की कुछ जंप रिंग्स
- ग्लू E6000
-1 टूथपिक
- 2 प्‍लास
- कैंची

बनाने का तरीका 

1. सबसे पहले कंगनों पर ग्लू लगाएं। फिर इनपर कढ़ाई करने वाले धागे तो अच्छी तरह से राउंड-राउंड करके लपेट लें। 

2. अब कंगन के बीच(चार्म्स) charms डाल दें। फिर उसकी दोनों साइड्स में जंप रिंग्स डाल दें। 

3. ऐसे भी सभी कंगन को तैयार कर लें। इससे आपकी पुराने कंगन को नया स्टाइल मिलेगा, जो ट्रैंड के हिसाब से आप सूट करेगा। 
 

Related News