22 NOVFRIDAY2024 3:01:44 AM
Nari

पीएम मोदी से लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री तक ने जताया सुशांत के निधन पर दुख

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 14 Jun, 2020 07:05 PM
पीएम मोदी से लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री तक ने जताया सुशांत के निधन पर दुख

बॉलीवुड में एक के बाद एक दुखद खबर आ रही। जहां पिछले दिनों कई नामी हस्तियां दुनिया को अलविदा कह गई, वहीं सुशांत सिंह राजपूत ने खुदखुशी कर पूरे बॉलीवुड को सदमे में डाल दिया। 34 वर्षीय सुशांत के सुसाइड से हर कोई शोक में है।कई बॉलीवुड सेलेब्स ट्वीट कर उन्हें शोक जता रहे है। हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी जी ने भी एक्टर सुशांत की मौत पर दुख जताते हुए ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, '' सुशांत सिंह राजपूत... एक उज्ज्वल युवा अभिनेता जल्द ही चला गया. उन्होंने टीवी और फिल्मों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. मनोरंजन की दुनिया में उनकी कामयाबी ने कई को प्रेरित किया और वह कई यादगार फिल्मों की याद अपने पीछे छोड़ गए। उनके निधन से स्तब्ध हूं ।मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ है। ॐ शांति।'

 

वहीं, राजनाथ सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए कहा,'' हिंदी फ़िल्मों के युवा कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु का समाचार स्तब्ध करने वाला है। उनकी अभिनय क्षमता, प्रतिभा और कौशल के लोग क़ायल था। उनका यूं चले जाना पीड़ादायक है और यह फ़िल्मजगत के लिए एक बड़ा नुक़सान है। ईश्वर उनके परिवार एवं प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दे।''

 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी दुख जताते हुए कहा ,''मेरे पास शब्द नहीं हैं, समझ नहीं आ रहा हैं कि आपने क्यों इस तरह से किया। एक उज्ज्वल युवा बच्चे के तौर पर जो बालाजी के लिए आया था एक सितारा बना जिसने पूरे राष्ट्र को अपना कायल बनाया। तुमने एक लंबा सफर तय किया था और अभी कई और मील की दूरी पर जाना था। तुम भी जल्द ही चले गए। सुशांत सिंह राजपूत तुम्हारी याद आएगी।''

 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक जताया। उद्धव ठाकरे ने ट्वीट किया, 'सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं. भगवान उनके परिवार, प्रशंसकों और प्रियजनों को शक्ति दें।

 

कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, 'स्तब्ध हूं! पिछले हफ़्ते यूं ही अचानक सोचा था कि तुम्हें कॉल करूंगा, बात करूंगा, ख़ाली वक़्त कैसे कट रहा है इस पर बात करेंगे, हंसी-मज़ाक़ करेंगे ! इतना लेट तो नहीं हुआ भाई कि तुम ऐसे ख़ामोश हो गए ? उफ़ “तुम गए क्या शहर सूना कर गए, दर्द का आकार दूना कर गए..!”

 

पुलिस का कहना है कि 'सुशांत सिंह राजपूत के पास  से अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वो अपने बेडरूम में थे। दरवाजा तोड़कर अंदर जाना पड़ा, लेकिन पहले कमरे में कौन गया अभी ये पता नहीं चल पाया। चर्चा है कि दोस्त और नौकर घर मे ही थे उस वक्त,जब सुशांत ने सुसाइड किया। आस-पास के लोगों का कहना है कि वो डिप्रेशन में थे,शायद यहीं सुसाइड की वजह रही होगी। खैर सच्चाई क्या है यह तो जांच-पड़तास के बाद ही पता चलेगा।

Related News