26 DECTHURSDAY2024 5:09:45 PM
Nari

पतले होंठ भी दिखेंगे अट्रैक्टिव, जब इन तरीकों से अप्लाई करेंगे लिपस्टिक

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 10 Nov, 2024 10:50 AM
पतले होंठ भी दिखेंगे अट्रैक्टिव, जब इन तरीकों से अप्लाई करेंगे लिपस्टिक

नारी डेस्क: लिपस्टिक लगाना हर महिला काे पसंद है, क्योंकि होठों के साथ चेहरे की भी खूबसूरती बढ़ जाती है। हालांकि पतले होठों पर लिपस्टिक को सही तरीके से लगाना कभी-कभी चुनौतीपूर्ण हो सकता है, क्योंकि यह फैलने की समस्या दे सकती है। लेकिन कुछ आसान टिप्स और ट्रिक्स की मदद से आप इसे रोक सकते हैं। यहां कुछ उपयोगी तरीके दिए गए हैं। 

PunjabKesari
लिप लाइनर का उपयोग करें

 सबसे पहले, अपनी लिपस्टिक के समान शेड का लिप लाइनर चुनें। इससे लिपस्टिक फैलने की संभावना कम हो जाएगी। अपने होठों की बाहरी किनारों पर लिप लाइनर का इस्तेमाल करें और फिर अंदर की तरफ हल्के से ब्लेंड करें। इससे आपकी लिपस्टिक के लिए एक बेस तैयार हो जाएगा, जो उसे ज्यादा देर तक टिकने में मदद करेगा।

 

लिपस्टिक लगाने से पहले प्राइमर का इस्तेमाल करें

प्राइमर का उपयोग करने से आपके होंठों पर एक स्मूद बेस बनता है, जिससे लिपस्टिक लंबे समय तक टिकती है और फैलती नहीं। पस्टिक से पहले लिप प्राइमर लगाने से होंठों पर लिपस्टिक बेहतर तरीके से सेट हो जाती है और यह होंठों की लाइनों में नहीं फैलती।

 

कंसीलर या फाउंडेशन का बेस बनाएं

अपने होठों के किनारों पर थोड़ा कंसीलर या फाउंडेशन लगाएं और हल्के से ब्लेंड करें। इससे होंठों पर एक क्लीन बेस बनता है, जिससे लिपस्टिक फैलने से बचती है और होंठों की शेप भी उभरकर आती है।

PunjabKesari

मैट फिनिश लिपस्टिक का चुनाव करें

 मैट लिपस्टिक की बनावट होठों पर चिपक जाती है, जिससे इसके फैलने की संभावना कम होती है। पतले होठों के लिए क्रीमी या ग्लॉसी लिपस्टिक के बजाय मैट फॉर्मूला बेहतर साबित होता है।


ब्लॉटिंग तकनीक का इस्तेमाल करें

लिपस्टिक लगाने के बाद एक टिश्यू पेपर को हल्के से अपने होठों पर दबाएं ताकि अतिरिक्त लिपस्टिक हट जाए। इसके बाद एक हल्का सा पाउडर ब्रश करके लिपस्टिक को सेट कर दें। इससे लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहेगी और फैलने से बचेगी।

 

होठों की अच्छे से देखभाल करें

 लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों को मॉइश्चराइज़ करना जरूरी है। इसके लिए लिप बाम लगाएं, लेकिन लिपस्टिक से पहले इसे हल्के हाथों से पोंछ दें ताकि होंठों पर मॉइश्चराइज़र की ज्यादा मात्रा न रहे, जो लिपस्टिक फैलने का कारण बन सकती है।

इन टिप्स को अपनाकर आप अपने पतले होठों पर लिपस्टिक को लंबे समय तक टिकने वाली, फैलने से मुक्त और खूबसूरत तरीके से लगा सकती हैं।

Related News