31 MARMONDAY2025 6:20:50 AM
Nari

Corona Virus: डॉक्टर को मिलने की बजाए ये तरीके करें फॉलो

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 10 Apr, 2020 06:04 PM
Corona Virus: डॉक्टर को मिलने की बजाए ये तरीके करें फॉलो

कोरोना का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। इससे बचने के लिए लोगों को लॉकडाऊन नियमों का सख्त पालन करने की जरूरत है जितना सोशल डिस्टेंसिंग होगी उतना ही बचाव रहेगा वहीं रोजमर्रा की जरूरतों के लिए अगर आपको इमरजेंसी में बाहर निकलना भी पड़ रहा है तो पूरी सावधानी बरतें।

डाक्टर्स व मेडीसन शॉप पर जाने में थोड़ा परहेज करें क्योंकि यहां से भी आप अपने घर इंफेक्शन ले जा सकते हैं...इसलिए इन बातों का ध्यान रखें

.जितना हो सकें बाहर निकलने से परहेज करें। डाक्टर को मिलने की बजाए फोन या वीडियो कॉल के जरिए डॉक्टरी परामर्श लें।

PunjabKesari

. अगर सेहत संबंधी कोई दिक्कत है तो तस्वीरों के जरिए भी उनकी सलाह ली जा सकती है। तब तक डाक्टर से मिलने ना निकले जब तक आपको इमरजेंसी ना लगे।

. अगर आप किसी सर्जरी या किसी अन्य डाक्टरी इलाज का शेड्यूल बनाए हैं तो इसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दें। 

. वहीं जो डाक्टर्स व नर्स पेशेंट का इमरजेंसी में इलाज कर रहे हैं वह अपनी प्रोटेक्शन का पूरा ध्यान रखें।

PunjabKesari

नोटः डाक्टर्स व मेडिकल शॉप में कई तरह के लोग संपर्क में आए होंगे जिससे इंफेक्शन होने की खतरा भी बढ़ सकता है, अगर आप बहुत जरूरत में हैं तो घर आकर परिवार से मिलने से सबसे पहले अच्छे से साबुन की मदद से हाथ-पैर धो लें।

याद रखें आप जितना सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखेंगे उतना ही वायरस की चपेट में आने से बचे रहेंगे।

Related News