27 DECFRIDAY2024 7:58:10 AM
Nari

बिजनेस में तरक्की पाने के लिए करें वास्तु के ये आसान उपाय

  • Edited By neetu,
  • Updated: 30 Jan, 2022 11:33 AM
बिजनेस में तरक्की पाने के लिए करें वास्तु के ये आसान उपाय

कई बार बहुत मेहनत करने पर भी नौकरी व बिजनेस में तरक्की नहीं मिल पाती है। इसके साथ ही बनते-बनते काम बिगड़ने लगते हैं। इसके पीछे का कारण वास्तुदोष हो सकता है। ऐसे में वास्तु से जुड़े कुछ उपाय करने से लाभ मिल सकता है। इससे बिजनेस व नौकरी में सफलता व कामयाबी के रास्ते खुल सकते हैं। चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में...

इस रंग का करवाएं पेंट

ऑफिस, दुकान या फैक्ट्री में सफेद, क्रीम या हल्के रंग का पेंट करवाएं। वास्तु अनुसार, ये रंग सकारात्मक ऊर्जा फैलाते हैं। ऐसे में इससे तरक्की व सफलता के रास्ते खुलने में मदद मिलती है।

PunjabKesari

इस दिशा में रखें कैश

वास्तु अनुसार, उत्तर दिशा कुबेर देवता की मानी जाती है। इसलिए घर, ऑफिस, दुकान आदि का कैश काउंटर या तिजोरी उत्तर दिशा में ही रखें। इससे धन में वृद्धि होने के आसार बढ़ते हैं।

खिड़की, दरवाजों का रखें ध्यान

घर व कार्यक्षेत्र के दरवाजे, खिड़कियां एकदम सही होनी चाहिए। ये चीजें टूटी या खोलते समय आवाज नहीं करनी चाहिए। वास्तु अनुसार, इससे धन हानि का कारण माना जाता है। ऐसे में अगर कोई चीज खराब हैं तो बिना देरी किए उनकी मरम्मत करवा लें। इसके अलावा दरवाजे हमेशा घर व कार्यक्षेत्र पर अंदर की ओर खुलना शुभ माना जाता है।

ऐसा हो मीटिंग हॉल का टेबल

वास्तु अनुसार, मीटिंग हॉल का टेबल हमेशा आयताकार होना चाहिए। आप अपनी दुकान आदि में भी ऐसा टेबल रख सकते हैं।

PunjabKesari

टेबल पर रखें ये चीजें

दुकान, ऑफिस आदि के टेबल पर श्रीयंत्र, व्यापार वृद्धि यंत्र, क्रिस्टल वाला कछुआ, क्रिस्टल बॉल, हाथी की मूर्ति आदि रखें। वास्तु अनुसार, ये सभी चीजें शुभता का प्रतीक मानी जाती है। इससे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसके साथ ही सफलता व तरक्की के रास्ते खुलते हैं।

पांचजन्य शंख करें स्थापित

कार्य स्थल पर पांचजन्य शंख स्थापित करें। इसके साथ ही रोजाना इसकी विधिवत पूजा करें। शंख को श्रीहरि का प्रिय व धन की देवी मां लक्ष्मी का भाई माना जाता है। ऐसे में शंख की पूजा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं। ऐसे में जीवन में अन्न व धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

pc: freepik

Related News