22 DECSUNDAY2024 11:09:07 PM
Nari

Footwear Trend: गर्मियों के मौसम में Fizzlet लेकर आया है नई Variety

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 20 Apr, 2022 01:50 PM
Footwear Trend:  गर्मियों के मौसम में Fizzlet लेकर आया है नई Variety

गर्मियों का मौसम आ गया है, ऐसे में Fizzlet आपके लिए नई  वैरायटी लेकर आया है। Fizzlet द्वारा पेश किए गए ये फुटवयिर स्टाइलिश दिखने के साथ ही कंफर्टेबल भी हैं। करीना कपूर से लेकर कई बड़ी Celebrity इस पर भरोसा कर चुके हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Fizzy Goblet (@fizzygoblet)

 

इनकी खासियत यह है कि इन्हे एथनिक और कैजुअल आउटफिट्स के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं। गर्मियों में स्टाइलिश दिखने के लिए आप Fizzlet के कलेक्शन पर एक नजर डाल सकते हैं। ये फ्लैट, ग्लैडिएटर्स, स्लाइड्स आपके लिए हर प्रकार के फुटवयिर लेकर आया है।

PunjabKesari
इन चप्पलों में आपको हर तरह के कलर और डिजाइन मिल जाएंगी। अगर आपका दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो Fizzlet के स्ट्रैपी सैंडल पर भरोसा कर सकते हैं।

PunjabKesari
अगर आप ऑफिस जा रहे हैं तो Fizzlet के फुटवयिर के बेहद सॉफ्ट और कंफर्टेबल सैंडिल को चुन सकते हैं। यहां आपकाे अच्छी क्वालिटी की हर सैंडिल्स मिल जाएगी।

PunjabKesari
Fizzy Goblet की तरह Fizzlet की हर जोड़ी आरामदायक है। आप इन चप्पलों को जींस या फिर कुर्ता पैजामी के नीचे वेयर कर सकती हैं। अगर आप डिजाइनर लुक के साथ कम्फर्ट तलाश रही हैं तो  ये चप्पलें आपके लिए बेस्ट है।

 

Related News