कोरोना वायरस को हराने के लिए भारत में वैक्सीनेशन प्रोग्राम को तेज किया जा रहा है। लोग भी वैक्सीन की अहमियत को समझते हुए टीका लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं। इसी बीच हिमाचल प्रदेश ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश पहला ऐसा राज्य बन गया है कि जहां 100 प्रतिशत आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई।
नवंबर तक 2nd डोज लगाने की तैयारी
स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने रविवार को कहा कि टीकाकरण में राज्य का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। हिमाचल प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने 18 से ऊपर साल के 100% आबादी को कोरोनो टीके की पहली खुराक दी है। हम 30 नवंबर तक 100% आबादी को दूसरी खुराक दिलाने पर विचार कर रहे हैं।
आयोजित होगा वर्चुअल प्रोग्राम
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 प्रबंधन के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना की। राजीव सैजल ने कहा कि राज्य एक विशेष वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित करेगा जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य सरकार के लाभार्थियों और स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों के साथ बातचीत करेंगे।
अब तक 13 लाख एडल्ट आबादी को लगा टीका
2011 की जनगणना के अनुसार, यहां 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 47,00,681 लोगों को टीका लगाया गया है। वहीं, हिमाचल में समान आयु वर्ग 5,37,70,820 लोग है लेकिन 54,43,113 को ही पहला टीका लगाया गया है। जो लोग टीकाकरण अभियान से छूट गए हैं, उन्हें जल्द ही खुराक दी जाएगी। अब तक राज्य में 13 लाख लोगों को टीका लगाया गया है।
गौरतलब है कि राज्य में रविवार को कोरोना के 45,083 नए मामले आए थे जबकि यहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,26,95,030 तक पहुंच गई। एक्टिव केस की संख्या में लगातार 5वें दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई।