घर में पड़ी बेकार चीजों को फैंकने की बजाए अगर डैकोरेशन के लिए यूज कर लिया जाए तो इससे अच्छी क्रिएटिविटी और क्या होगी। ऐसे में अगर आपके घर पर भी खाली कांच की बोतलें पड़ी हैं तो उसे फेंके नहीं बल्कि घर की सजावट के लिए यूज करें।
वैसे भी क्रिसमिस फेस्टिवल आने वाला है। ऐसे में आप मार्केट से महंगा सामान लाने की बजाए बोतलों को रियूज करके ही डैकोरेशन कर सकते हैं।
यहां हम आपको कांच की बोतलों की रियूज करने के कुछ आइडियाज देंगे, जिससे घर की सजावट भी हो जाएगी और आपको अपनी क्रिएटिविटी निखारने का मौका भी मिल जाएगा।
फेस्टिव डैकोरेशन के लिए कुछ खास करना चाहते हैं तो बोतल के बीच में फूल डालकर या उसके बाहर वॉलपेपर लगाकर एक फ्लावर लैंप बना सकते है।
सॉफ्ट ड्रिंक की खाली बोतलों को भी आप फ्लॉवर वॉस बनाने के लिए यूज कर सकते हैं।
बोतलों के बाहर ग्लू की मदद से मार्बल के छोटे-छोटे पीस चिपका दें। अब आप इस बोलत में बल्ब या लाइट्स डालकर डेकोरेट करें।
यहां देखिए बोतल को रियूज करने के कुछ और आइडियाज...