एक्टर मुकेश खन्ना अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। उनके कुछ बयानों पर तो लोग सहमति जताते हैं लेकिन कईं बार मुकेश खन्ना कुछ ऐसी बातें बोल जाते हैं जिनसे वह खुद ही फंस जाते हैं। हाल ही में मुकेश खन्ना ने मीटू अभियान पर विवादित बयान देते हुए महिलाओं पर तंज कसा जिसके बाद हर तरफ लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। वहीं अब एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने महिलाओं को लेकर दिए मुकेश खन्ना के बयान पर अपना रिएक्शन दिया है।
दिव्यांका ने मुकेश खन्ना के मीटू पर दिए बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'जब सम्मानजनक और सम्माननीय पदों पर बैठे लोग इस तरह की टिप्पणी करते हैं तो काफी शर्मिंदगी होती है। महिलाओं के लिए ये गुस्सा एक दर्दनाक याद या अतीत का परिणाम हो सकता है। मुझे लगता है कि संदेह का एकमात्र लाभ देने का यही विचार मेरे मन में है। मुकेश जी उचित सम्मान के साथ मैं इस बयान की निंदा करती हूं!'
इससे पहले सोना मोहपात्रा ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया था। सोना ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा था, 'हां बिल्कुल क्योंकि इनके मुताबिक पुरुष घर के अंदर महिलाओं और बच्चों का शोषण नहीं करते। मन्दबुद्धि, एक कड़वी सच्चाई यह है कि हमारे चारों ओर ऐसी मानसिकता वाले लोग हैं। परिवर्तन धीमा जरूर है, लेकिन आ रहा है।'
गौरतलब है कि मुकेश खन्ना ने मीटू अभियान पर अपनी राय रखते हुए कहा था, 'औरत की रचना अलग होती है और मर्द की अलग होती है। औरत का काम होता है घर संभालना, जो माफ करना मैं कभी-कभी भूल जाता हूं। प्रॉब्लम कहां से शुरू हुई है मी-टू की जब औरतों ने भी काम करना शुरू कर दिया। आज औरत मर्द के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बात करती हैं।'