12 JANSUNDAY2025 5:10:39 AM
Nari

क्या इस फोटो में आपने माधुरी दीक्षित को पहचाना? वायरल हुआ 'धक धक गर्ल' का सबसे क्यूट मोमेंट

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 06 Dec, 2024 04:10 PM
क्या इस फोटो में आपने माधुरी दीक्षित को पहचाना? वायरल हुआ 'धक धक गर्ल' का सबसे क्यूट मोमेंट

नारी डेस्क: अभिनेता रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और माधुरी दीक्षित ने कैमरे में कैद एक सरप्राइज मोमेंट से प्रशंसकों को हैरान कर दिया। तीनों को एक साथ सेल्फी के लिए पोज देते हुए देखा गया जो अब वायरल हो गया है। सेल्फी को अभिनेता और होस्ट मनीष पॉल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।

PunjabKesari

तस्वीर में, 'एनिमल' अभिनेता बेज रंग के कुर्ते के साथ मैचिंग हाफ जैकेट और टिंटेड सनग्लास में कूल लग रहे थे, जबकि रणवीर सिंह ने शार्प बंदगला चुना, उनके बाल पीछे की ओर बंधे थे । फोटो में मनीष पॉल भी दिखाई दे रहे हैं। अभिनेता काले रंग के कुर्ते और हल्के नीले रंग की कढ़ाई वाली जैकेट में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। हालांकि, सेल्फी का मुख्य आकर्षण माधुरी दीक्षित थीं, जिन्होंने बहुत ही प्यारे तरीके से समूह को पीछे से फोटोबॉम्ब किया।

PunjabKesari
मनीष ने पोस्ट में रणबीर और रणवीर को टैग करते हुए कहानी को कैप्शन दिया- "माधुरी दीक्षित मैम को पहचानो।" ये सितारे 5 दिसंबर को मुंबई के आज़ाद मैदान में आयोजित महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे।  तीसरी बार सीएम बने फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह मे शामिल होने वाले सितारों की लिस्ट में शाहरुख खान, विद्या बालन समेत अन्य एक्टर्स के नाम शामिल हैं।

PunjabKesari
इससे पहले करण अर्जुन’ के एक्टर्स सलमान और शाहरुख ने एक-दूसरे से मुलाकात करते और गले लगाते हुए देखा गया । उनके अलावा संजय दत्त, शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, जानह्वी कपूर, शिखर पहाड़िया, खुशी कपूर, बोनी कपूर, अर्जुन कपूर, विद्या बालन, सिद्धार्थ रॉय कपूर, विकी कौशल, रोहित शेट्टी, सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने इस एतिहासिक क्षणों में अपनी उपस्थिति दर्ज की।

Related News