23 JUNMONDAY2025 2:50:30 PM
Nari

कहीं उखड़े पेड़, कहीं गिरे मकान.... आंधी और बारिश ने दिल्ली में मचाई भयंकर तबाही, 4 लोगों की हुई मौत

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 02 May, 2025 09:48 AM
कहीं उखड़े पेड़, कहीं गिरे मकान.... आंधी और बारिश ने दिल्ली में मचाई भयंकर तबाही, 4 लोगों की हुई मौत

नारी डेस्क: शुक्रवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी, भारी बारिश और तेज हवाएं चलीं, जिससे लू से राहत तो मिली लेकिन कुछ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।  मकान पर पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है और अगले कुछ घंटों में 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी है। दिल्ली के अलावा हिमाचल और यूपी समेत कई और राज्यों में भी भारी बारिश और  तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। 


वहीं बिजली और भारी बारिश के कारण दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में उड़ानें प्रभावित हुईं।मीडिया रिपोर्ट्स में फ्लाइटरडार के हवाले से बताया गया है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर औसतन 46 मिनट की देरी से विमान पहुंचे और 54 मिनट की देरी से विमान रवाना हुए। जहां दिल्ली एयरपोर्ट और ग्राउंड स्टाफ ने देरी और गुस्साए यात्रियों को संभालने की कोशिश की, वहीं कई एयरलाइंस ने यात्रियों से एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी उड़ानों की स्थिति जांचने का आग्रह किया। एयर इंडिया ने एक्स पर अपने बयान में कहा- "दिल्ली आने-जाने वाली हमारी कुछ उड़ानें विलंबित या डायवर्ट की जा रही हैं, जिससे हमारे समग्र उड़ान कार्यक्रम पर असर पड़ने की संभावना है। हम व्यवधानों को कम करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।"

PunjabKesari
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार तेज हवाओं और गरज के साथ भारी बारिश के कारण 40 उड़ानों को डायवर्ट किया गया और लगभग 100 उड़ानों में देरी हुई। राष्ट्रीय राजधानी में यातायात भी प्रभावित हुआ क्योंकि सुबह के समय यात्रियों को द्वारका, खानपुर, साउथ एक्सटेंशन रिंग रोड, मिंटो रोड, लाजपत नगर और मोती बाग जैसे कई इलाकों में जलभराव का सामना करना पड़ा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। शहर के ऊपर से घने बादल गुजरे, जिससे तूफानी स्थिति पैदा हो गई, पालम स्टेशन पर 74 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की सूचना है। IMD के साप्ताहिक पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को भी गरज के साथ बारिश की संभावना है।

PunjabKesari
 इससे पहले, आईएमडी ने भविष्यवाणी की थी कि शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर सहित कई इलाकों में गरज, बिजली और 40-90 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ मध्यम से तीव्र बारिश जारी रहने की संभावना है। प्रभावित क्षेत्रों में हरियाणा (यमुनानगर, करनाल, सफीदों, पानीपत, सोहाना, पलवल, नूंह, औरंगाबाद, होडल), उत्तर प्रदेश (गंगोह, शामली, कांधला, नंदगांव, बरसाना, राया, हाथरस, मथुरा, सादाबाद, आगरा, जाजऊ) और राजस्थान (भिवाड़ी, डीग, भरतपुर) के कुछ हिस्से भी शामिल हैं। 2 मई से उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है। इसके प्रभाव में, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज हवाओं और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है।

Related News