24 DECTUESDAY2024 12:11:19 AM
Nari

Tauktae के बाद चक्रवात Yaas मचा रहा तबाही, ओडिशा-बंगाल में हाई अलर्ट

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 24 May, 2021 08:17 PM
Tauktae के बाद चक्रवात Yaas मचा रहा तबाही, ओडिशा-बंगाल में हाई अलर्ट

अभी चक्रवात तूफान ताउते का कहर थमा ही था कि एक नया खतरा और आ गया है। बंगाल की खाड़ी में बना तूफान ‘यास’ अब गंभीर हो गया है। कहा जा रहा है कि तूफान ‘यास’ 26 मई को पश्चिम बंगाल और ओडिशा तटों को पार करेगा। आईएमडी के मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटों के दौरान चक्रवाती तूफान के गंभीर होने की संभावना है।

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक तूफान उत्तर-उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ेगा जो पहले से और भी ज्यादा मजबूत होगा। आने वाली 26 मई को यह तूफान पश्चिम बंगाल और उत्तर ओडिशा तटों के से होता हुआ उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी पहुंचेगा।

PunjabKesari

वहीं केंद्र और राज्य की सरकारें इस चक्रवात से निपटने की तैयारी में जुट गई हैं। चक्रवात के चलते 155-165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। चक्रवात ‘यास’ से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समय पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। 

Related News