02 JANTHURSDAY2025 5:22:43 PM
Nari

Couple Goals सेट करते हुए बर्थडे पर कृति खरबंदा ने Social Media Post शेयर की, देखें क्यूट तस्वीरें

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 30 Dec, 2024 10:42 AM
Couple Goals सेट करते हुए बर्थडे पर कृति खरबंदा ने Social Media Post शेयर की, देखें क्यूट तस्वीरें

नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट का बर्थडे उनके लिए इस बार बेहद खास रहा। उनकी पत्नी और एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक प्यारा और रोमांटिक पोस्ट शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।

रोमांटिक बर्थडे विश

कृति ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में पुलकित को बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, "मेरे पसंदीदा व्यक्ति, सबसे अच्छे दोस्त, प्रेमी, साथी, टूर गाइड, शेफ, मेरे पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं! क्या करती मैं तेरे बिना! तू है तो सब है, तू नहीं तो कुछ नहीं।"

PunjabKesari

शेयर की खास तस्वीरें

कृति ने इस पोस्ट के साथ पुलकित के साथ बिताए खास पलों की तस्वीरें भी साझा की। इन तस्वीरों में दोनों के बीच का प्यार और उनकी बॉन्डिंग साफ नजर आई। कुछ तस्वीरें घर में आरामदायक पलों की थीं, तो कुछ एडवेंचरस ट्रिप्स की। फैंस को उनके खुशनुमा रिश्ते की यह झलक काफी पसंद आई।

शादी और खास पल

कृति और पुलकित ने इसी साल 15 मार्च को शादी की थी। शादी की तस्वीरें दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। उनके कैप्शन ने सभी का दिल जीत लिया था। उन्होंने लिखा था,
"गहरे नीले आसमान से लेकर सुबह की ओस तक। उतार-चढ़ाव के बीच, यह सिर्फ तुम हो। शुरुआत से लेकर अंत तक, हर पल, जब मेरा दिल अलग तरह से धड़कता है, तो यह तुम ही हो।"

कपल का करियर

पुलकित सम्राट: पुलकित को 'फुकरे' फिल्म श्रृंखला में उनकी शानदार भूमिका के लिए जाना जाता है। इसके अलावा वह 'डॉली की डोली', 'सनम रे', 'जुनूनियत' और 'हाथी मेरे साथी' जैसी फिल्मों में नजर आए। उन्हें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे टीवी शो से पहचान मिली। कृति खरबंदा: कृति ने हिंदी, तमिल और तेलुगु सिनेमा में काम किया है। 'हाउसफुल 4', 'पागलपंती' और '14 फेरे' उनकी कुछ लोकप्रिय फिल्में हैं।

ये भी पढ़ें: Instagram पर छाए भारतीय सितारे, जानें कौन बना फॉलोअर्स का King और Queen

साथ काम करने की कहानी

कृति और पुलकित ने पहली बार 2018 में फिल्म 'वीरे की वेडिंग' में साथ काम किया। इसके बाद 2019 में फिल्म 'पागलपंती' में उनकी जोड़ी दिखी। 2020 में, दोनों ने बेजॉय नांबियार की फिल्म 'तैश' में भी काम किया, जिसमें हर्षवर्धन राणे और जिम सर्भ जैसे कलाकार शामिल थे।

फैंस का प्यार

कृति और पुलकित की जोड़ी को फैंस हमेशा पसंद करते हैं। उनकी पोस्ट और तस्वीरें फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इस बर्थडे पोस्ट ने न सिर्फ पुलकित का दिन खास बनाया, बल्कि उनके फैंस का दिल भी जीत लिया।

यह जोड़ी बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक बन चुकी है।

 


 

Related News