19 MAYSUNDAY2024 6:22:27 AM
Nari

कोरोना के प्रकोप से मिल रही राहत, दूसरे दिन भी नए मामलों में आई कमी

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 18 May, 2021 10:20 AM
कोरोना के प्रकोप से मिल रही राहत, दूसरे दिन भी नए मामलों में आई कमी

भारत में कोरोना वायरस के कहर में कुछ कमी देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण मामलों के कुल  2,63,533 नए केस आए हैं। वहीं इस संक्रमण से 4,329 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान उपचार के बाद 4,22,436 लोग डिस्चार्ज हो गए हैं।

PunjabKesari

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर कुल 2,52,28,996 हो गई है। अब तक कोरोना संक्रमण से 2,15,96,512 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 2,78,719 लोगों की जान चली गई है। देश में एक्टिव केस की संख्या अभी  33,53,765 है। साथ ही कोरोना टीके की 18,44,53,149 लोगों को डोज दी जा चुकी है।

PunjabKesari

कोरोना के कम हो रहे मामलों ने राहत दिलाई है। वहीं इस बीच अमेरिका के बाद भारत दूसरा देश बन गया जहां कोरोना के मामले 2.5 करोड़ से ज्यादा पाए गए हैं। जबकि तीसरे नंबर पर ब्राजील है। जहां अबतक 1.5 करोड़ कोरोना के मामले सामने आए हैं।

Related News