22 APRTUESDAY2025 2:09:05 AM
Nari

भगवा कपड़े, चेहरे पर खुशी... गर्लफ्रेंड के साथ महाकुंभ पहुंचे क्रिस मार्टिन की पहली तस्वीर आई सामने

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 27 Jan, 2025 07:42 PM
भगवा कपड़े, चेहरे पर खुशी... गर्लफ्रेंड के साथ महाकुंभ पहुंचे क्रिस मार्टिन की पहली तस्वीर आई सामने

नारी डेस्क: कोल्डप्ले के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन और उनकी गर्लफ्रेंड, हॉलीवुड अभिनेत्री डकोटा जॉनसन, चल रहे महाकुंभ मेले के बीच सोमवार शाम प्रयागराज पहुंचे। वायरल हो रही तस्वीरों में क्रिस और डकोटा एक कार में बैठे दिखाई दिए। भगवा रंग के परिधान पहने युगल पवित्र शहर में पहुंचते ही उत्साहित दिखाई दिए।

PunjabKesari

क्रिस और डकोटा बैंड के संगीत दौरे के लिए 16 जनवरी को भारत आए थे। क्रिस ने 'कोल्डप्ले' के सदस्यों के साथ मुंबई और अहमदाबाद में संगीत कार्यक्रम आयोजित किए थे। म्यूज़िक ऑफ़ द स्फीयर्स टूर के भारतीय चरण का उनका आखिरी शो गणतंत्र दिवस पर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया गया था। क्रिस ने रविवार को अहमदाबाद कॉन्सर्ट के दौरान 'वंदे मातरम' और 'मां तुझे सलाम' जैसे देशभक्ति के गीत गाकर भारत को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। 

PunjabKesari
क्रिस ने "भारत माता को सलाम" के साथ कॉन्सर्ट का समापन किया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। अपने कॉन्सर्ट के दौरान एक और खास पल में, क्रिस ने भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह को एक खूबसूरत गाना भी समर्पित किया। मार्टिन ने मजाकिया अंदाज में कहा- "ओ जसप्रीत बुमराह, मेरे खूबसूरत भाई। पूरे क्रिकेट में सबसे बेहतरीन गेंदबाज। हमें आपको विकेट के बाद विकेट इंग्लैंड को नष्ट करते हुए देखने में मजा नहीं आया,"  । 
 

Related News