22 DECSUNDAY2024 8:58:21 PM
Nari

'छ‍िछोरे' फिल्म की इस एक्ट्रेस का भी कोरोना से हुआ देहांत, शोक्ड में फैंस

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 05 May, 2021 06:55 PM
'छ‍िछोरे' फिल्म की इस एक्ट्रेस का भी कोरोना से हुआ देहांत, शोक्ड में फैंस

 फिल्म इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आई है। दरअसल,  'छ‍िछोरे' फिल्म में नज़र आ चुकीं एक्‍ट्रेस अभिलाषा पाटिल का भी कोरोना से  आज निधन हो गया. र‍िपोर्ट के अनुसार अभिलाषा बनारस में एक शूटिंग के स‍िलस‍िले में गई थीं. लेकिन जब वह मुंबई वापस लौटी तो उन्‍हें कोरोना वायरस के कुछ लक्षण नजर आए. जिसके चलते उन्‍होंने अपनी जांच कराईं तो वह कोरोना के पॉजेटिव पाई गईं. तबियत बिगड़ने पर अभिलाषा पिछले कुछ समय से आईसीयू में एडिमिट थीं. अभिलाषा पाटिल मराठी स‍िनेमा  का बड़ा नाम हैं। 


PunjabKesari
 

इसके अलावा वह  ह‍िंदी फिल्‍मों में भी 'छ‍िछोरे' , 'बद्रीनाथ की दुल्‍हनिया', 'गुड न्‍यूज' और 'मलाल' जैसी फिल्‍मों में भी नजर आ चुकी हैं. अभिलाषा की मौत की खबर से उनके फैंस काफी शोक्ड में है।


बतां दें कि इस समय पूरे देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है. इस खतरनाक लहर में अब तक लाखों लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। हाल ही में बिग बाॅस फेम न‍िक्‍की तंबोली ने कोरोना की वजह से अपने 29 साल के भाई को खोया तो वहीं भूम‍ि पेडणेकर ने अपने नजदीकी र‍िश्‍तेदारों को भी खो द‍िया है। 

Related News