18 JUNTUESDAY2024 12:36:14 PM
Nari

‘किंग मेकर’ के परिवार पर बरसी दौलत, चंद्रबाबू नायडू की पत्नी ने 5 दिन में कमाए 535 करोड़

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 08 Jun, 2024 10:14 AM
‘किंग मेकर’ के परिवार पर बरसी दौलत, चंद्रबाबू नायडू की पत्नी ने 5 दिन में कमाए 535 करोड़

तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू 12 जून को तीसरी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। हर बार की तरह इस बार भी किस्मत ने उनका बखूबी साथ दिया है। सिर्फ चंद्रबाबू नायडू ही नहीं उनका परिवार  के सितारे भी इन दिनों बुलंदियों पर हैं। उनकी  पत्‍नी नारा भुनेश्वरी ने चार ही दिन में 535 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। चलिए जानते हैं क्यों हुई उन पर लक्षमी मेहरबान।

PunjabKesari
दरअसल लोकसभा और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों में नायडू की पार्टी टीडीपी के अच्छे प्रदर्शन के बाद उनकी कंपनी  हेरिटेज फूड्स के शेयर में भारी उछाल आया है।  पिछले पांच दिनों में शेयरों में 55 प्रतिशत का उछाल आने पर नारा भुवनेश्वरीके शेयरों में 535 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वह इस कंपनी में  प्रमोटर हैं। वहीं उनके बेटे नारा लोकेश  को 237 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। 

PunjabKesari
हेरिटेज फूड्स लिमिटेड में चंद्रबाबू नायडू की पत्‍नी  के पास 24.37 फीसदी तो बेटे  के पास 10.82 फीसदी हिस्‍सेदारी है। आज कंपनी का शेयर 661.25 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया., चुनाव से पहले इस शेयर की कीमत 424.45 रुपये थी। बता दें कि  हेरिटेज फूड्स कंपनी प्रमुख तौर पर बाजार में दूध और उनसे जुड़े हुए प्रोडक्ट जैसे कि पनीर, फ्लेवर्ड मिल्क, दही, घी आदि का उत्पादन करती है। चंद्रबाबू नायडू ने सन 1992 में हेरिटेज फूड्स की स्थापना की थी

PunjabKesari
जानकारी के अनुसार12 जून को सुबह 11:27 बजे चंद्रबाबू नायडू गन्नावरम हवाईअड्डे के पास केसरपल्ली आईटी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।'' वह  पहली बार लगभग 30 साल पहले 1995 में मुख्यमंत्री बने थे और 2004 तक इस पद पर रहे । साल 2004 में वह चुनाव हार थे और उनकी जगह वाई एस राजशेखर रेड्डी मुख्यमंत्री बने । एक दशक के बाद और संयुक्त राज्य को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में विभाजित करने के बाद, नायडू 2014 में नवगठित राज्य के पहले मुख्यमंत्री बने । हालांकि, वह 2019 में वह चुनाव हार गये और उनके स्थान पर वाईएसआरसीपी प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी मुख्यमंत्री बने । वह पांच साल के अंतराल के बाद फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे।

Related News