11 OCTFRIDAY2024 2:45:05 PM
Nari

मनीष मल्होत्रा की पार्टी में करण जौहर ने पहनी फटी जैकेट, रकुल और सारा ने पार की बोल्डनेस की हदें

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 21 Feb, 2021 03:58 PM
मनीष मल्होत्रा की पार्टी में करण जौहर ने पहनी फटी जैकेट, रकुल और सारा ने पार की बोल्डनेस की हदें

हमेशा की तरह इस बार भी मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने घर पार्टी रखी जिसमें बॉलीवुड के कई सितारें पहुंचे। मनीष मल्होत्रा की पार्टी में सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह और कियारा आडवाणी का दिखा ग्लैमरस अवतार। चलिए डालते है पार्टी की इनसाइड तस्वीरों पर झलक, पार्टी में सभी सितारों ने खूब मस्की की। 

PunjabKesari

बात लुक की करें तो सारा अली खान शॉर्ट वाइट जंपसूट में पार्टी में पहुंचीं जबकि उनके नियोन बैग ने लाइमलाइट बटोर ली। 

PunjabKesari

पार्टी में रकुलप्रीत सिंह भी पहुंचीं। ब्लू शॉर्ट बेकलेस ड्रेस में रकुल काफी हॉट दिखी। रकुल ने कैमरा फ़्रेंड्ली होकर बिना हिचकिचाए खूब पोज दिए।

PunjabKesari

परिणीति चोपड़ा ब्लैक लेदर पैंट, वाइट शॉर्ट टॉप में कूल लुक नजर आईं।

PunjabKesari

कबीर सिंह जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं कियारा आडवाणी भी इस पार्टी की शान बनी। लाइम ग्रीन पैंट के साथ वाइट ब्लेज़र में कियारा का लुक भी चर्चा में रहा। 

PunjabKesari

फिल्ममेकर करण जौहर भी इस पार्टी में पहुंचे। कोरोना से बचने के लिए करण पार्टी में मास्क लगाकर पहुंचे।

Related News